The Chopal

UP के वाराणसी से इन शहरों का बढ़ गया बस किराया, अब एसी बसों में यात्रा के चुकाने होंगे इतने पैसे

वाराणसी से कई शहरों का बस किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है. आइये जानिए किन-किन शहरों का कितना किराया होगा
   Follow Us On   follow Us on
UP के वाराणसी से इन शहरों का बढ़ गया बस किराया, अब एसी बसों में यात्रा के चुकाने होंगे इतने पैसे

The Chopal , Uttar Pradesh : यूपी में अब गर्मी दस्तक दे रही है. गर्मी के दस्तक देते ही अब एसी बसों का किराया भी बढ़ा दिया गया है. ठंड के कारण है पूरे प्रदेश में बसों का किराया कम कर दिया गया था. आइये जानिए वाराणसी से अलग-अलग शहरों के किराए दरों में कितनी बढ़ोतरी हुई है. 

गर्मी में बसों की मांग ज्यादा

गर्मियों के दौरान यात्रियों द्वारा एसी बसों की मांग सबसे ज्यादा होती है. गर्मी में आरामदायक सफर करने के लिए सामान्य बस  के मुकाबले यात्री एसी बसों में सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं. 15% की कटौती किराए में पिछले दिनों की गई थी. मगर अब फिर किराया बढ़ा दिया गया है. गर्मी बढ़ने के साथ ही ऐसी बसों के संचालन में बढ़ोतरी हुई है.

बता दें की, 16 दिसंबर से 31 मार्च तक ऐसी बसों के किराए में कटौती कर दी थी. अब अप्रैल से किराया बढ़ाया गया है. वाराणसी डिपो एसी जनरथ से कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज समेत अन्य रोड़ों पर सफर करने वाले यात्रियों के किराए में बढ़ोतरी की गई है. 

कहां के लगेंगे कितने पैसे, 

- वाराणसी से शक्ति नगर का किराया 512 रुपए ,

- वाराणसी से प्रयागराज 249 रुपए ,

- वाराणसी से लखनऊ का किराया 602 रुपए ,

- वाराणसी से कानपुर का किराया 628 रुपए ,