The Chopal

Business Idea : अमूल के साथ बिजनेस शुरू कर की जा सकती है 10 लाख तक की कमाई

Latest Business Idea : अगर आप भी बिजनेस करने का कर रहे है प्लान तो आपको बता दे कि आप अमूल के साथ बिजनेस करके 10 लाख तक की कमाई कर सकते हैं, आइए खबर में जानते है इस बिजनेस के बारे में विस्तार से

   Follow Us On   follow Us on
Business Idea: You can earn up to Rs 10 lakh by starting a business with Amul.

The Chopal News : अमूल बिना किसी रॉयल्‍टी या प्रॉफिट शेयरिंग (Royalty or Profit sharing) के फ्रेंचाइजी ऑफर कर रही है. यही नहीं, अमूल की फ्रेंचाइजी (How to take Amul franchise) लेने का खर्च भी बहुत ज्‍यादा नहीं है. आप 2 लाख से लेकर 6 लाख रुपए खर्च करके (Amul franchise investment) अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं. कारोबार की शुरुआत में ही अच्‍छा खासा प्रॉफिट कमाया जा सकता है.
 
बिना रॉयल्टी और प्रॉफिट शेयरिंग के मिलेगी Amul Franchise

अमूल बिना किसी रॉयल्‍टी या प्रॉफिट शेयरिंग (Royalty or Profit sharing) के फ्रेंचाइजी ऑफर कर रही है. यही नहीं, अमूल की फ्रेंचाइजी (How to take Amul franchise) लेने का खर्च भी बहुत ज्‍यादा नहीं है. आप 2 लाख से लेकर 6 लाख रुपए खर्च करके (Amul franchise investment) अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं. कारोबार की शुरुआत में ही अच्‍छा खासा प्रॉफिट कमाया जा सकता है.

ये पढ़ें - सभी को पता होना चाहिए PPF अकाउंट से जुड़े 8 नियम

कितना करना होगा निवेश?

Amul दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर कर रहा है. अगर आप अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसमें लगभग 2 लाख रुपए का निवेश करना होगा. इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्‍योरिटी के तौर पर 25 हजार रुपए, रिनोवेशन पर 1 लाख रुपए, इक्‍वीपमेंट पर 75 हजार रुपए का खर्च आता है. इसकी अधिक जानकारी आपको फ्रेंचाइजी पेज पर मिल जाएगी. अमूल फ्रेंचाइजी से जुड़ी जानकारी और अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

दूसरी फ्रेंचाइजी में 6 लाख का निवेश

अगर आप अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर (Amul Ice cream scooping parlour) चलाना चाहते हैं और इसकी फ्रेंचाइजी के लिए प्लान करना है तो इसका निवेश थोड़ा ज्यादा है. इसे लेने के लिए आपको करीब 5-6 लाख रुपए का निवेश करना होगा. इसमें ब्रांड सिक्‍योरिटी 50 हजार रुपए, रिनोवेशन 4 लाख रुपए, इक्‍वीपमेंट 1.50 लाख रुपए शामिल हैं.

 कितनी होगी कमाई?

अमूल के मुताबिक, फ्रेंचाइजी के जरिए हर महीने लगभग 5 से 10 लाख रुपए की बिक्री (Earnings with Amul) हो सकती है. हालांकि, यह जगह पर भी निर्भर करता है. अमूल आउटलेट लेने पर कंपनी अमूल प्रोडक्‍ट्स के मिनिमम सेलिंग प्राइस (MRP) पर कमीशन देती है. इसमें एक मिल्‍क पाउच पर 2.5 फीसदी, मिल्‍क प्रोडक्‍ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन मिलता है.

अमूल आइसक्रीम पार्लर की कमाई

अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर रेसिपी बेस्‍ड आइसक्रीम, शेक, पिज्‍जा, सेंडविच, हॉट चॉकेलेट ड्रिंक पर 50 फीसदी कमीशन मिलता है. वहीं, प्री-पैक्‍ड आइसक्रीम पर 20 फीसदी और अमूल प्रोडक्‍ट्स पर कंपनी 10 फीसदी कमीशन देती है.  फ्रेंचाइजी की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
 
क्या है फ्रेंचाइजी लेने की शर्त?

अगर आप अमूल आउटलेट लेते हैं तो आपके पास 150 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए. अगर इतनी जगह है तो अमूल आपको फ्रेंचाइजी दे देगी. वहीं, अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम 300 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए. इससे कम जगह में अमूल फ्रेंचाइजी ऑफर (Amul Franchise ) नहीं करेगा.

अमूल देगी यह सपोर्ट

Amul की तरफ से आपको LED साइनेज दिए जाएंगे. सभी इक्‍वपीमेंट और ब्रांडिंग पर सब्सिडी दिलाई जाएगी. इनोग्रेशन सपोर्ट दिया जाएगा और ज्यादा परचेज करने पर डिस्‍काउंट भी मिलेगा. कंज्‍यूमर के लिए स्‍पेशल ऑफर (Amul Special offer) दिए जाएंगे. पॉर्लर ब्वॉय या मालिक को ट्र‍ेनिंग भी दी जाएगी. आप तक प्रोडक्‍ट्स पहुंचाने की जिम्‍मेदारी अमूल पर होगी. अमूल हर बड़े शहर या जिले में होलसेल डीलर्स अप्‍वाइंट करेगी. ये होलसेल डीलर्स फ्रेंचाइजी के पॉर्लर तक प्रोडक्‍ट्स पहुंचा सकेंगे. 

कैसे करें अप्‍लाई?

अगर आप फ्रेंचाइजी के लिए अप्‍लाई (Amul franchise kaise le) करना चाहते हैं तो आप retail@amul.coop पर मेल करना होगा. पूरे प्रोसेस के बारे में जानने के लिए अमूल के इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. http://amul.com/m/amul-scooping-parlours

ये पढ़ें - Business Idea : रोजाना घर में प्रयोग होने वाली इस चीज का करें बिजनेस, हमेशा रहती है डिमांड, कमाई भी तगड़ी