The Chopal

Crude Oil Price: तेल पर बढ़ गया टैक्स, अब करनी पड़ेगी जेब ढीली, देखें अपडेट

Oil Price: भारत में तेल कीमतों में बदलाव बना रहता है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस बार हुए बदलाव का असर थोड़े ही दिन में लोगों को देखने को मिल सकता है. चल जानते है विस्तार से....

   Follow Us On   follow Us on
Tax on oil increased, now you will have to shell out money, see update

Petrol Price: देश में लोगों को पेट्रोल और डीजल की जरुआरत वाहनों के आवागमन के लिए पड़ती रहती है. वहीं जब तेल की कीमतों में बदलाव आता है तो लोगों को काफी परेशानी का का सामना करना पड़ता है. इस बीच ईंधन की कीमतों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है और कीमतें भी आज से लागू हो गई है. दरअसल, सरकार की ओर से कच्चे तेल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क बढ़ा चुकी है और कीमतें भी प्रभावी हो चुकी हैं.

सरकार ने शुक्रवार को कच्चे तेल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति टन हो चुका है. इसके साथ ही इन कीमतों के 16 सितंबर से प्रभावी होने का ऐलान किया गया है. इससे पहले एक सितंबर को पाक्षिक समीक्षा में देश में उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर 6,700 रुपये प्रति टन तय हुआ था.

हालांकि डीजल की कीमत को लेकर राहत की खबर आई है. सरकार की ओर से डीजल के निर्यात पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क घटाया दिया है. सरकार की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, डीजल के निर्यात पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क घटाकर 5.50 रुपये प्रति लीटर किया गया है. फिलहाल यह छह रुपये लीटर मिल रहा है.

इसके साथ साथ विमान ईंधन में भी कमी लाई गई है, जिससे इसके भाव भी सस्ते हो गए हैं. इससे भी काफी राहत मिलने की उम्मीद मिल सकती है. बता दें कि विमान ईंधन यानी एटीएफ पर शुल्क को घटाकर 3.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है जो वर्तमाल में चार रुपये लीटर है. पेट्रोल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क शून्य बना रहेगा. संशोधित दरें शनिवार से लागू होंगी. देश में अप्रत्याशित लाभ पर कर सबसे पहले एक जुलाई, 2022 को लगाया गया था.

ये भी पढ़ें - UP रोडवेज का नया फरमान हुआ जारी, अगर रात को यात्री हुए कम तो नहीं चलेगी बस