The Chopal

Delhi Market : दिल्ली की इस सस्ती मार्केट में 100 रुपये में मिल जाएगी 3 जींस

कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें शौपिंग करने का शौंक होता है। लेकिन ज्यादा महंगे कपड़े नहीं खरीद पाते हैं। इसलिए उनका शौंक-शौंक ही रह जाता है। लेकिन आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप 100 रुपये में खूब कपड़े खरीद सकते हैं-
   Follow Us On   follow Us on
Delhi Market

UP : देश की राजधानी दिल्ली के फैशन को कौन नहीं जानता। कहते हैं कि दिल्ली ट्रेंड सेटर है. इस शहर में कपड़ों की तमाम वैरायटी भी आपको देखने को मिल जाएगी. दिल्ली में आपको महंगे से महंगे कपड़े देखने को मिल जाएंगे। वहीं, कुछ ऐसे बाजार भी दिखेंगे जहां सस्ते और ब्रांडेड कपड़े भी आपको खरीदने को मिल जाएंगे। ऐसा ही एक बाजार आजाद मार्केट है. यह बाजार देखने में जितना छोटा है, उतना ही ज्यादा सस्ता भी है. बता दें कि पूरे देश में सर प्लस और यूज्ड कपड़ा यहीं से जाता है।

आजाद मार्केट के एक दुकानदार किशन कालरा का कहना है कि यह बाजार 50 साल पुराना है. यहां पर बाहर के देशों से जैसे कि साउथ अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा, कोरिया से यूज्ड कपड़े आते हैं, जो कि बहुत ही सस्ते दाम पर बेचे जाते हैं. वहीं, दुकानदार सागर साहनी ने बताया कि पूरे भारत में जो पटरी फ्री मार्केट पर कपड़ा बेचा जाता है. वह सब कपड़ा यहीं से खरीदा जाता है. इसके अलावा विजेंदर सिंह नाम के दुकानदार ने बताया कि वह इस बाजार में 40 साल से काम कर रहे हैं. उनका कहना था कि यह सब कपड़ा सर प्लस का होता है जिस पर वह 5 फीसदी जीएसटी भी देते हैं।

किलो के हिसाब से मिलते हैं कपड़े

आजाद मार्केट के दुकानदारों से बात करने पर पता चला कि यहां पर कपड़ा किलो के हिसाब से बेचा जाता है. दुकानदार सिंगल पीस के हिसाब से कपड़ा नहीं बेचते. दुकानदार किशन कालरा ने यह बताया कि किसी पेंट के 1 किलो में तीन पीस चढ़ते हैं और शर्ट के 1 किलो में चार पीस भी चढ़ते हैं. क्वालिटी के हिसाब से 1 किलो 100 से लेकर 150 रुपये के बीच में बिकता है. इस अंतर की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि यह सब A ग्रेड और B ग्रेड की यूज्ड कपड़ों की क्वालिटी की वजह से होता है. जबकि दुकानदार सागर साहनी ने बताया कि इन सब कपड़ों में आपको बाहर के यूज्ड ब्रांडेड कपड़े भी मिल जाएंगे, जिसमें 30 से 35 रुपये में आपको एक टी-शर्ट और 40 से 45 रुपये में आपको जींस मिल जाएगी.

क्या है A और B ग्रेड सिस्टम?

दुकानदार सागर साहनी ने बताया कि A ग्रेड में वह यूज्ड कपड़े आते हैं, जो कि साफ होते हैं. जबकि B ग्रेड में वह यूज्ड कपड़े आते हैं, जिन पर कोई दाग होता है या फिर जो अच्छी हालत में नहीं होते. साथ ही बताया कि कपड़ों की क्वालिटी और रेट के हिसाब से भी यहां पर ग्रेडिंग की जाती है. उसी के मुताबिक, A ग्रेड के कपड़े महंगे और B ग्रेड के कपड़े सस्ते दाम पर बेचे जाते हैं.

ये है आजाद मार्केट की टाइमिंग

यदि आपको भी इस मार्केट में आना है, तो ‘तीस हजारी’ मेट्रो स्टेशन पर उतरकर सब्जी मंडी चौक की तरफ आएं. स्‍टेशन से थोड़ी दूरी पर ही आजाद मार्केट है. यह मार्केट हफ्ते के छह दिन सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक खुल रहता है. जबकि रविवार को सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक आप खरीदारी कर सकते हैं.

Also Read: Hotel Rent Price: सरकार का बड़ा ऐलान, होटल किराये में मिलेगी 50 प्रतिशत छूट

News Hub