The Chopal

भारी उठा-पटक के बीच अडानी ग्रुप के ल‍िए खुशखबरी, इस एजेंसी ने कह दी यह बड़ी बात

Adani Enterprises : अडानी ग्रुप के लिए रेटिंग एजेंसी की तरफ से द‍िए गए बयान के मुताबिक कहा गया क‍ि उम्मीद है कि अडानी ग्रुप के पूर्वानुमानित नकदी प्रवाह में अब कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
   Follow Us On   follow Us on
भारी उठा-पटक के बीच अडानी ग्रुप के ल‍िए खुशखबरी,
आप को बता दे की फिच रेटिंग्स की रिपोर्ट के अनुसार कहा गया क‍ि उम्मीद है कि Adani Group के पूर्वानुमानित नकदी प्रवाह में कोई बड़ा बदलाव अब नहीं होगा.

THE CHOPAL (Fitch Ratings) : आज आप के लिए अडानी ग्रुप के शेयर के बारे में जानकारी देगें। आप को बता दे की  Adani Group में भारी उठा-पटक के बीच अब पूरे समूह के ल‍िए राहत भरी खबर आई है . आप की जानकारी कि लिए बताते चले की फिच रेटिंग्स की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को कहा गया क‍ि Adani Group पर धोखाधड़ी का आरोप लगाने वाली 'शॉर्ट सेलर' की रिपोर्ट के बाद भी Adani ग्रुप की कंपनियों और उनकी स‍िक्‍योर‍िटी की रेट‍िंग पर फ‍िलहाल अब कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने Adani Group पर खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी'में हाथ होने का सरेआम आरोप लगाया गया था .

ALSO READ - अडानी ग्रुप के शेयर में भारी उठा-पटक के बीच , LIC और SBI ग्राहकों के लिए वित्त मंत्री का बयान

 
कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट -


हिंडनबर्ग रिसर्च की तरफ से लगाए गए इन आरोपों के बाद गौतम अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट नजर आ रही है. आप को बता दे की फिच रेटिंग्स की रिपोर्ट के अनुसार कहा गया क‍ि उम्मीद है कि Adani Group के पूर्वानुमानित नकदी प्रवाह में कोई बड़ा बदलाव अब नहीं होगा. फ‍िच रेट‍िंग्‍स की तरफ से दिए बयान आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयर में ग‍िरावट भी थोड़ी थम भी कती है.

ALSO READ - भारत में इस कार का जलवा, 75 हजार ऑर्डर बाकी मिल रही 15 महीने लंबी वेटिंग, फिर भी नही थम रही बुकिंग

अडानी ग्रुप पर NSE ने लिया बड़ा फैसला - 

आप को बता दे की इससे पहले शुक्रवार को Adani Group पर NSE ने बड़ा फैसला भी लिया. NSE की तरफ से शेयरों में चल रहे भारी उठा-पटक को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया. NSE ने अडानी पोर्ट के F&O स्टॉक खरीदारी पर भी रोक लगाई हुई है. आपको बता दें Adani पोर्ट और Adani एंटरप्राइजेज सर्विलांस पर हैं. Adani ग्रुप की तीन कंपन‍ियों पर निगरानी भी की जा रही है.

आप की जानकारी के बता दे की दूसरी तरफ न्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने भी Adani एंटरप्राइजेज को हटाने का फैसला भी ल‍िया गया. अमेर‍िकी शेयर बाजार की तरफ से जारी एक  नोट के मुताबिक अडानी एंटरप्राइजेज को Dow Jones सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से भी हटाया जाएगा. Adani एंटरप्राइजेज को लेकर यह कार्रवाई स्टॉक में धोखाधड़ी और अकाउंटिंग में  गड़बड़ी के आरोंपों के विश्लेषण के बाद की गई है. 

ALSO READ - खुशखबरी ! किसानों को 50 मुर्गियां और एक पिंजरा मुफ्त देगी सरकार, फटाफट यहां आवेदन करें