The Chopal

भारत में इस कार का जलवा, 75 हजार ऑर्डर बाकी मिल रही 15 महीने लंबी वेटिंग, फिर भी नही थम रही बुकिंग

   Follow Us On   follow Us on
भारत में इस कार का जलवा, 75 हजार ऑर्डर बाकी मिल रही 15 महीने लंबी वेटिंग, फिर भी नही थम रही बुकिंग
आप को बता दे की MARUTI SUZUKI और टोयोटा दोनों ने मिलकर इस हाइराइडर और ग्रैंड विटारा को तैयार किया है। हाइराइडर की तरह ग्रैंड विटारा का माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन भी दिया है।

THE CHOPAL (MANESAR) भारत की टॉप औटोमोबाईल कंपनी मारुति सुजुकी की अपनी सबसे हॉट SUV ग्रैंड विटारा की डिमांड अब एकदम पीक पर पहुंच गई है। आप की जानकारी की लिए बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक इसके 75 हजार से ज्यादा ऑर्डर अभी तक पेंडिंग हैं।SUV ग्रैंड विटारा का वेटिंग पीरियड 15 महीने तक पहुंच गया है। वही दिल्ली, कोयम्बटूर जैसे शहरों में अब इसकी वेटिंग करीब 2 महीने तक पहुंच गई है। बता दे की नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों में आपको  9 महीने या उससे भी ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता हैं। मारुति सुजुकी ने  ग्रैंड विटारा का CNG मॉडल भी अब लॉन्च कर दिया हैं।  CNG मॉडल की वेटिंग ज्यादा भी हो सकती है। अगर आप भी इस SUV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसकी वेटिंग का भी ध्यान रखना चाहिए। मारुति ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 10.45 लाख रुपए से लेकर 19.49 लाख रुपए के करीब हैं।  

ALSO READ - खुशखबरी ! किसानों को 50 मुर्गियां और एक पिंजरा मुफ्त देगी सरकार, फटाफट यहां आवेदन करें 


ग्रैंड विटारा का इंजन और माइलेज -
 
आप को बता दे की MARUTI SUZUKI और टोयोटा दोनों ने मिलकर इस हाइराइडर और ग्रैंड विटारा को तैयार किया है। हाइराइडर की तरह ग्रैंड विटारा का माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन भी दिया है। यह 1462cc K15 इंजन है जो 6,000 RPM के लगभग 100 bhp पावर और 4400 RPM पर 135 Nm टॉर्क जनरेट भी करता है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ भी जोड़ा गया है। अब तक यह पावरट्रेन भी अब तक AWD ऑप्शन वाला एकमात्र इंजन है। इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड e-CVT 27.97kmpl का माइलेज भी देता है। आप को बता दे की अपने सेगमेंट में ये सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी भी है।

ALSO READ - बजट में करोड़ों राशनकार्ड धारकों के लिए बुरी खबर,जाने पूरी जानकारी

हाइब्रिड इंजन -

MARUTI SUZUKI ग्रैंड विटारा में हाइब्रिड इंजन आपको मिलेगा। हाइब्रिड कार में दो मोटर का इस्तेमाल भी किया जाता है। इसमें आपको पहला पेट्रोल इंजन मिलता हैं जो किसी नॉर्मल फ्यूल इंजन वाली कार की तरह होता है। वही दूसरा एक इलेक्ट्रिक मोटर इंजन होता है, जो आपको किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में देखने को मिलता हैं। इन दोनों इंजन की पावर का यूज गाड़ी को चलाने में किया जाता है। जब आप की कार फ्यूल इंजन से चलती है तो उसके बैटरी को भी पावर मिलती है जिससे बैटरी अपने आप ही चार्ज हो जाती है। ये जरूरत के समय एक्स्ट्रा पावर के तौर पर किसी इंजन की तरह काम में भी आती है।

ALSO READ - Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश के बाद इन 11 जिलों में ठंड का अलर्ट, इन इलाकों में पारा लुढ़का

EV और ड्राइव मोड -

MARUTI SUZUKI ग्रैंड विटारा के टीजर से साफ हो गया है कि इस कार में EV मोड आपको मिलता हैं। ग्रैंड विटारा EV मोड में कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए भी चलती है। इस कार की बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर को एनर्जी भी देती हैं और यह इलेक्ट्रिक मोटर व्हील्स को पावर भी देता है। यह प्रोसेस साइलेंटली होता है, इसमें आवाज बिल्कुल नहीं होती। इस हाइब्रिड मोड में कार का इंजन इलेक्ट्रिक जनरेटर की तरह ही काम करता है और इलेक्ट्रिक मोटर कार के व्हील को चलाती है।

टायर प्रेशर फीचर -

आप को बता दे की ग्रैंड विटारा के किस टायर में कितनी हवा होनी चाहिए है, इस बात की पूरी जानकारी आपको कार की स्क्रीन पर ऑटोमैटिक ही मिल जाएगी। जी हां,इस कार में आपको टायर प्रेशर चेक करने का फीचर भी मिलेगा। यदि किसी टायर में हवा कम हो जाती तब इसकी जानकारी आपको ऑटोमैटिक आपके स्क्रीन पर मिलेगी। 

360 डिग्री कैमरा -

MARUTI SUZUKI ने  अपनी कारों के न्यू मॉडल में 360 डिग्री कैमरा का फीचर भी आप को देखने को मिलेगे। MARUTI SUZUKI की  ग्रैंड विटारा में भी ये फीचर आपको मिलेगा। इससे ड्राइवर कार चलाने में ज्यादा मदद भी मिलेगी। यह आप को तंग जगहों पर कार पार्क करने में भी मदद करेगा, बल्कि ब्लाइंड रास्तों पर मुश्किलों से बचने में मदद भी करेगा। आप कार के चारों तरफ का नजार अपने कार की स्क्रीन पर देख पाएंगे। 

ALSO READ - Petrol Diesel: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, देखें राजधानी दिल्ली समेत सभी राज्यों में दाम आज सस्ते हुए या महंगे?

पैनारोमिक सनरूफ -

MARUTI SUZUKI ने हाल ही में लॉन्च न्यू ब्रेजा में पैनारोमिक सनरूफ का फीचर दिया हैं। अब इस फीचर वाली कंपनी की पहली कार भी बन गई है। अब ग्रैंड विटारा भी आपको पैनारोमिक सनरूफ मिलेगी। इसका साइज कितना बड़ा होगा, इस बात का पता तो लॉन्चिंग के बाद ही पता चल पाएगा।
 
ग्रैंड विटारा के न्यू सेफ्टी फीचर्स -

न्यू विटारा में वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,वायरलेस चार्जिंग एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स आपको मिलेंगे। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग्स के साथ  ABS , EBD, ESE, पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट,हिल होल्ड असिस्ट,स्पीड अलर्ट 360 डिग्री कैमरा समेत कई सेफ्टी फीचर्स आपको दिए हैं।