The Chopal

Gorakhpur: बड़हलगंज और दोहरीघाट के बीच सरयू नदी पर बन रहे पुल पर जल्द दौड़ेगे वाहन

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के इस जिले में फोरलेन हाईवे पर पुल बनाया जा रहा है। दिसंबर तक इस पुल का काम पूरा कर लिया जाएगा।यानि दिसंबर महीने में पुल को लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।

   Follow Us On   follow Us on
Gorakhpur: बड़हलगंज और दोहरीघाट के बीच सरयू नदी पर बन रहे पुल पर जल्द दौड़ेगे वाहन

UP News : वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर बड़हलगंज और दोहरीघाट के बीच सरयू नदी पर बन रहा दूसरा पुल दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। एनएचएआई ने 31 दिसंबर तक काम पूरा करवा कर आमजन के खोलने का दावा किया है। इस पुल से आवागमन शुरू होने से बड़हलगंज और दोहरीघाट में जाम से राहत मिलेगी। वाहन फर्राटा भरते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे। हालांकि इस पुल का काम वर्ष 2019 में तक ही पूरा कर लेना था। लेकिन, कार्य में सुस्ती से यह पांच साल बाद बन कर तैयार हो रहा है।

गोरखपुर- वाराणसी फोरलेन परियोजना के तहत गोरखपुर से बड़हलगंज 65.620 किमी तक का निर्माण कार्य लंबे इंतजार के बाद अब पूरा होने के करीब है। सरयू पर पुल का दूसरा लेन भी लगभग तैयार हो गया है। जो काम बाकी हैं, वे भी अगले महीने तक पूरे कर लिए जाएंगे। अभी तक बड़हलगंज बाईपास फोरलेन मार्ग पर पुल का दूसर लेन नहीं बन पाने की वजह से कुछ वाहन, पटना तिराहा, दोहरीघाट पुल होते हुए जाते थे। मार्ग संकरा होने की वजह से प्राय: पटना तिराहे पर जाम लग जाता है। दोनों लेन का संचलन शुरू हो जाने से अब सिर्फ बड़हलगंज, दोहरीघाट जाने वाले और उधर से आने वाले लाेग ही पुराने रास्ते से जाएंगे जबकि मऊ और वाराणसी जाने-आने वालों को बड़हलगंज बाईपास का विकल्प मिल जाएगा।

फोरलेन के पूरा होने में अभी छह मंदिर-मकान बाधा

गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग के पूरा होने में अभी भी छह मंदिर और मकान बाधा बने हुए हैं। इसे लेकर एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ललित प्रताप पाल की ओर से जिला प्रशासन को पिछले महीने यानी अक्तूबर में ही पत्र लिखा गया था लेकिन अभी तक इन बाधाओं को हटाया नहीं जा सका। एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि गोरखपुर-बड़हलगंज मार्ग पर अब संबंधित स्थानों पर ही बाधा की वजह से निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। यदि दस दिसंबर तक इन मंदिर-मकानों को हटाया नहीं गया तो काम करने वाली फर्म अधूरा काम छोड़कर चली जाएगी, जिसके बाद इसे पूरा कराना मुश्किल होगा। उधर, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश का कहना है कि जल्द ही गतिरोध हटा दिए जाएंगे।

वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर सरयू नदी पर बन रहे पुल के अधूरे काम को तेजी से कराया जा रहा है। नवंबर के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। दूसरे लेन को भी दिसंबर 2024 तक आम जनता के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।