मध्य प्रदेश के 2 शहरों के बीच बनेगा हाई स्पीड 4 लेन, DPR बनाने के निर्देश जारी
MP News : मध्य प्रदेश के इन दो जिलों के बीच नया हाई-स्पीड फोरलेन सड़क बनाने की योजना पर तेजी के साथ काम किया जा रहा है। इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से अनुमति मिल गई है।

Bhopal-Jabalpur High-Speed Four Lane : मध्य प्रदेश में मोहनलाल सरकार अपनी जनता का सफर सहूलियत बड़ा बनाने के लिए सड़कों के निर्माण और सुधार के लिए तेजी के साथ काम किया जा रहा है। इनमें शामिल प्रदेश के दो प्रमुख इलाको भोपाल और जबलपुर के बीच नया हाई-स्पीड फोरलेन कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से अनुमति मिल गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अधिकारियों को इसकी डीपीआर तैयार करने के आदेश दे दिए हैं।
नया रुट होगा तैयार
बीते दिनों भोपाल में इंडियन रोड कॉफ्रेंस के दौरान ये बात उठी थी कि भोपाल-जबलपुर के बीच नया हाई-स्पीड फोरलन बनाया जाए। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से इसे लेकर चर्चा की थी जिसके बाद इसे केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत जबलपुर से भोपाल की यात्रा को तेज और सुगम बनाने के लिए नए शॉर्टकट रूट की तलाश की जाएगी।
ग्रीन फील्ड हाई स्पीड कॉरिडोर होगा यह
NHAI भोपाल-जबलपुर के बीच 'ग्रीन फील्ड हाई स्पीड कॉरिडोर' बनाने की योजना बना रहा है। 'ग्रीन फील्ड' का मतलब है कि ये कॉरिडोर बिल्कुल नए रास्तों पर बनेंगे, जहां पहले कभी सड़क नहीं थी। भोपाल से जबलपुर कॉरिडोर की लंबाई 255 किमी होगी और इसकी अनुमानित लागत 14,105 करोड़ रुपए है।
सर्वे कार्य हुआ शुरू
मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि भोपाल-जबलपुर नए हाई स्पीड फोरलेन के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही डीपीआर तैयार कर इसके काम को आगे बढ़ाया जाएगा। भोपाल-जबलपुर नए हाई स्पीड फोरलेन बनने से न केवल दोनों शहरो के बीच का सफर कम समय में पूरा किया जा सकेगा बल्कि इसके जरिए व्यापारिक और औद्योगिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।