The Chopal

गर्मी में इस नंबर पर चलाया फ्रिज तो होगी बिजली बचत, कम आएगा बिल

Refrigerator Tips In Summer :गर्मियों के मौसम में घर-घर ठंडा पानी देने से लेकर सुबह के बचे खाने को रात तक सुरक्षित रखने की ज़िम्मेदारी जो उठाता है, वह है फ्रिज, तपती गर्मी ने दस्तक दे ही दी है। ऐसे में रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी बढ़ती ही जाती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है की गर्मियों में कितने नंबर पर चलाना चाहिए फ्रीज।।

   Follow Us On   follow Us on
गर्मी में इस नंबर पर चलाया फ्रिज तो होगी बिजली बचत, कम आएगा बिल

The Chopal, Refrigerator Tips In Summer : रेफ्रिजरेटर का यूज अब तीनों मौसम गर्मी, सर्दी और बारिश में होता है, जिसमें रेफ्रिजरेटर का यूज सबसे ज्यादा गर्मियों में किया जाता है। गर्मी के मौसम में रेफ्रिजरेटर में बचा हुआ खाना, फल-सब्जी और दूध-दही को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके साथ ही रेफ्रिजरेटर को पानी ठंडा, जूस ठंडा और बर्फ जमाने के लिए भी यूज किया जाता है, लेकिन कई बार गर्मियों में यूजर्स अपनी फ्रिज को फुल स्पीड पर यूज करते हैं। जो की गलत है। इसलिए हम आपके लिए गर्मी में रेफ्रिजरेटर यूज करने की ट्रिक लेकर आए हैं।

इस ट्रिक में हम आपको बताएंगे की गर्मी के मौसम में रेफ्रिजरेटर को किस स्पीड पर चलाना चाहिए। अगर आप यहां बताए गए टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपका रेफ्रिजरेटर भी ठीक चलेगा। साथ ही उसकी सर्विस पर होने वाला खर्च तो बचेगा ही साथ ही आपको कम बिजली का बिल देना पड़ेगा तो आइए जानते हैं रेफ्रिजरेटर को गर्मी में किस नंबर पर चलाना चाहिए।
 
रेफ्रिजरेटर में होते हैं कई मोड

मार्केट में जो अब रेफ्रिजरेटर आ रहे हैं ये काफी हाईटेक होते हैं। इन रेफ्रिजरेटर में कई मोड दिए जाते हैं, जिसमें आपको समर, विंटर और बारिश के अलग-अलग मोड दिए जाते हैं। ऐसे में अगर आप रेफ्रिजरेटर को गर्मी में यूज कर रहे हैं तो इसे आप समर मोड में एक्टिव कर सकते हैं। आपको बता दें रेफ्रिजरेटर का समर मोड सबसे फास्ट होता है, जिसमे रेफ्रिजरेटर के अंदर जल्दी कूलिंग होती है। साथ ही बर्फ भी जल्दी जमती है। समर मोड में रेफ्रिजरेटर बेशक सर्दी और बारिश वाले मोड से ज्यादा बिजली की खपत करता है, लेकिन ये ऑल टाइम हाई पर चलाने से कम ही बिजली खर्च करता है। ऐसे में अगर आप रेफ्रिजरेटर को समर मोड पर चलाएंगे तो आपकी सर्विस और बिजली के खर्च में बचत होती।
 
कौन सा रेफ्रिजरेटर करना चाहिए यूज

वर्तमान में बाजार में इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर आ रहे हैं। ये रेफ्रिजरेटर नॉर्मल फ्रिज के मुकाबले कम बिजली की खपत करते हैं। अगर आप कोई नया फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इन्वर्टर फ्रिज ही खरीदना चाहिए। जिससे आपकी बिजली की खपत काम हो और पैसों की ज्यादा से ज्यादा बचत हो सके।
 
नॉर्मल रेफ्रिजरेटर को कैसे करें यूज

अगर आपके घर में नॉर्मल रेफ्रिजरेटर है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि नॉर्मल रेफ्रिजरेटर में आपको कूलिंग स्पीड का फीचर दिया गया होता है। ऐसे में आप गर्मी के मौसम में रेफ्रिजरेटर को ऑल हाई से थोड़ा कम रखकर चला सकते हैं। ऐसा करने से आपका रेफ्रिजरेटर लंबा चलेगा। साथ ही बिजली की भी बचत होगी।
 
फुल कूलिंग नहीं होती सही

लोगों को लगता है कि फ्रिज को एकदम तेज यानी कि एकदम ठंडे टेम्प्रेचर पर रखेंगे तो कूलिंग से खाना एकदम फ्रेश रहेगा। लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि आपने कभी ये भी देखा होगा कि तेज कूलिंग से खाने पर बर्फ की लेयर आ जाती है और खाना खराब हो जाता है। वहीं रेफ्रिजरेटर को फूल पर चलाने से बिजली की खपत भी ज्यादा होती है। साथ ही आपको ज्यादा बिजली का बिल भी भरना पड़ता है।