The Chopal

Indian Railway: रेल टिकट गुम हो जाने पर क्या आपको देना होगा जुर्माना, आइए जाने रेलवे के नियम

   Follow Us On   follow Us on
रेल टिकट गुम हो जाने पर क्या आपको देना होगा जुर्माना

THE CHOPAL - आप सभी को ये तो पता ही होगा की भारतीय रेल से यात्रा करने के लिए आपको टिकट खरीदना जरूरी भी  होता है। अगर आप बिना टिकट के यात्रा कर रहे हैं तो आपको भारी भरकम जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है। जानकारी के लिए बता दे की कई बार ऐसा होता है कि यात्री टिकट तो लेते हैं, लेकिन उनका टिकट किसी कारण से खो जाता है। आप को बता दे की टिकट के गुम होने पर आपको काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। टिकट घर पर भूल आने या रिजर्वेशन टिकट गुम जाने पर क्या आप ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। अगर इस स्थिति में आप ट्रेन में सवार हो गए तो क्‍या आपको  जुर्माना भी देना होगा? आइए आप को बताते इस तरह की स्थिति के लिए रेलवे के क्या नियम हैं। 

ALSO READ - PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त के लिए बड़ी जानकारी, जाने पूरी अपडेट


डुप्लीकेट टिकट - 


आप को बता दे की टिकट गुम होने पर डुप्‍लीकेट टिकट बनवाकर यात्रा की जा सकती है। बता दे की अलग-अलग श्रेणी के लिए डुप्‍लीकेट टिकट बनवाने के नियम और फीस भी अलग-अलग होते हैं। ट्रेन में आप टीटीई के पास जाकर आप डुप्‍लीकेट टिकट बनवा सकता है या फिर टिकट काउंटर से भी डुप्‍लीकेट टिकट बनवाया जा सकता है.

डुप्‍लीकेट टिकट बनवाने की प्रक्रिया -


भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार आप डुप्‍लीकेट टिकट बनवाने की प्रक्रिया विस्‍तार से बताई गई है। बता दे की सेकेंड और स्लीपर क्लास का डुप्लीकेट टिकट के लिए आपको 50 रुपये देने होते हैं। इनसे ऊपर की श्रेणी के लिए रेलवे 100 रुपये शुल्‍क भी लेता है। अगर आप भी रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद कंफर्म टिकट गुम होता है तो डुप्लीकेट टिकट बनवाने के लिए किराये का 50% भुगतान करना भी पड़ता है. 

ALSO READ - खुशखबरी! अब बिना लकड़ी और गैस के बनेगा खाना, मार्केट में आया हाइब्रिड चूल्हा, जानें पूरी खुबिया

टिकट फट जाए तो -


अगर कंफर्म होने के बाद आपका टिकट फट गया है तो डुप्लीकेट टिकट बनवाने के लिए आपको किराए का 25 % भुगतान करना होगा। गौरतलब है कि वेटिंग लिस्‍ट वाली फटी हुई टिकट गुम होने पर डुप्‍लीकेट टिकट नहीं बनवाया जा सकता है। अगर आपका गुम हुआ ओरिजिनल टिकट मिल जाता है तो ट्रेन छूटने से पहले आप दोनों टिकटों को रेलवे काउंटर पर दिखाकर डुप्‍लीकेट टिकट के लिए चुकाए हुए पैसे वापस ले सकते हैं। 

प्‍लेटफॉर्म टिकट से यात्रा कर सकते हैं - 


अगर किसी कारणवश आपको बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करनी पड़ जाए तो यहां प्लेटफॉर्म टिकट (Platform ticket) बहुत काम आती है। आप ट्रेन में मौजूद टीटीई से संपर्क कर टिकट बनवा सकते हैं। हालांकि, किराए के साथ आपको पेनल्टी के रूप में भी कुछ पैसे देने पड़ेंगे। लेकिन टीटीई आपका टिकट बना देगा। अगर आपके पास प्‍लेटफार्म टिकट है तो बिना टिकट पकड़े जाने पर लिया जाने वाला जुर्माना आपसे नहीं लिया जाएगा। 

ALSO READ - भारत में यूरिया और DAP के रेट में हलचल, किसानों को अब इस रेट में मिलेगी 1 बोरी