Indian Railway : 4 घंटे में 400 किलोमीटर चली ट्रैन, देखने के लिए लोगो की लगी भीड़
Gaya Latest News : बिहार में डीडीयू जंक्शन से गया होते हुए धनबाद स्टेशन के बीच शुक्रवार को एक ऐसी ट्रेन गुजरी जिसकी एक झलक पाने के लिए लोग बेचैन नजर आए। यह ट्रेन न तो वंदे भारत एक्सप्रेस थी और न ही तेजस। ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। इस स्पेशल ट्रेन ने 400 किलोमीटर की दूरी महज 4 घंटे में तय की। आइये जानते हैं विस्तार से....

Gaya news : बिहार में पूर्व मध्य रेल के डीडीयू जंक्शन से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली ट्रेन का ट्रायल सफल रहा। डीडीयू जंक्शन से गया होते हुए ट्रायल ट्रेन हाई स्पीड से धनबाद पहुंची। फिर वहां से उसी स्पीड में गया जंक्शन होते हुए डीडीयू पहुंच गई। इस दौरान ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा रही। इस तरह से 160 किमी रफ्तार का ट्रायल सफल रहा। धनबाद से गया पहुंची ट्रायल ट्रेन में सवार महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह गया जंक्शन पर भी उतरे और मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि यह ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा। कुछ काम बाकी है, उसे भी पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इस रूट पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाई जाएगी।
4 घंटे में तय की 400 किमी की दूरी
हाई स्पीड ट्रेन ने डीडीयू से धनबाद की 400 किलोमीटर की दूरी सिफ चार घंटे में तय की। ट्रेन सुबह पौने ग्यारह बजे डीडीयू से रवाना हुई। गया में थोड़ी देर के लिए रुकी और फिर लगभग पौने 3 बजे धनबाद पहुंच गई। इस तरह से डीडीयू-गया-धनबाद रेल लाइन पर नया इतिहास रचा गया। इस दौरान ट्रेन की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। रेलवे प्रशासन की ओर से लोगों को रेलवे ट्रैक के आसपास न जाने की अपील जारी की गई थी। साथ ही रेलवे फाटकों पर सिग्नलों का पालन करने और अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार न करने की चेतावनी भी जारी की गई थी।
डीआरएम और अन्य अधिकारियों ने बजाई ताली
ट्रेन पर स्पीड बताने वाली सुई जैसे ही 160 पर पहुंची वैसे ही ट्रेन में बैठे डीआरएम और अन्य अधिकारियों ने तालियां बजाईं। पायलट ने भी बताया कि 160 की स्पीड चलने में कोई समस्या नहीं हुई। पहली बार यह ट्रायल ट्रेन चलाई गई है जिससे यात्रियों को समय की बचत होगी।