इस त्योहारी सीजन में इंडियन रेलवे ने दिया यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों का तोहफा, जाने पुरा टाइम टेबल

दशहरा 24 अक्टूबर, दीपावली 12 नवंबर और छठ पूजा 17 नवंबर को मनाया जाएगा। जिसमें चलते ट्रेनों की भीड़ काफी ज्यादा भी होती है। हर साल दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर बाहर से लोग अपने घर आते हैं।
   Follow Us On   follow Us on
In this festive season, Indian Railways gave the gift of special trains to the passengers, know the complete time table.

Indian Railways: दशहरा 24 अक्टूबर, दीपावली 12 नवंबर और छठ पूजा 17 नवंबर को मनाया जाएगा। जिसमें चलते ट्रेनों की भीड़ काफी ज्यादा भी होती है। हर साल दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर बाहर से लोग अपने घर आते हैं। किंतु उन्हें घर जाने का पक्का टिकट नहीं मिला। 7 अक्टूबर से भारतीय रेलवे ने पैसेंजरों की इन समस्याओं को लेकर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इससे लोग कन्फर्म बर्थ पा सकेंगे।

ये भी पढ़ें - wine beer : देसी व ब्रांडेड शराब में नहीं होता कोई विशेष फ़र्क, सिर्फ इस कारण से होती है ज्यादा महंगी 

7 अक्टूबर से लेकर 10 दिसंबर तक, एक विशेष ट्रेन (05537/05538) दरभंगा और दौराई के बीच सेवा करेगी। इस विशेष ट्रेन का मुख्य आदान-प्रदान दरभंगा से होगा, और फिर यह स्टॉप्स के साथ समस्तीपुर, रक्सौल, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली कैंट, बदायूं, कासगंज, मथुरा, जयपुर, और अजमेर स्टेशनों पर ठहरेगी, और फिर से वही स्टेशनों पर वापस आएगी।

ये भी पढ़ें - Delhi-Metro में ये हरकत आपको पड़ेगी बहुत भारी, सीधा पहुंच जाएंगे जेल, DMRC ने दी जानकारी 

इसके अलावा, कई अन्य विशेष ट्रेनें भी संचालित हो रही हैं, जैसे कि 01654 (श्री वैष्णोदेवी कटरा-वाराणसी एक्सप्रेस), 01653 (वाराणसी-श्रीवैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस), 04645 (बरौनी-बरौनी एक्सप्रेस), 04518 (चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस), 04517 (गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस), 04530 (भटिंडा-बनारस एक्सप्रेस), 04529 (बनारस-भटिंडा एक्सप्रेस), 04060 (आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस), 04080 (नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस), 04079 (वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस), 04488 (आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस), 04487 (गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस), 04646 (जम्मू तवी-बरौनी एक्सप्रेस), और 04059 (जय नगर आनंद विहार एक्सप्रेस)। और जल्द ही और विशेष ट्रेनों के बारे में भी ऐलान किया जाएगा।

पद्मावत और अयोध्या एक्सप्रेस में अतिरिक्त प्रशिक्षण होगा

उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 14207 प्रतापगढ़ वाया बरेली-दिल्ली, 14208 दिल्ली वाया बरेली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस, 14205 अयोध्या कैंट वाया बरेली-दिल्ली और 14206 दिल्ली वाया बरेली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे वेटिंग कर रहे यात्रियों को पक्का बर्थ मिलेगा।

हफ्ते पहले मांगा था प्रस्ताव 

Indian Railways ने सभी प्रमुख ग्रेड वन स्टेशनों से विशेष ट्रेनों का प्रस्ताव मांगा था। ट्रेनों के ठहराव और समय को लेकर एक संयुक्त रिपोर्ट मंडल आफिस में भेजी गई। उन प्रमुख ट्रेनों का संचालन बोर्ड ने मंजूर किया है। अब स्पेशल ट्रेनों से सफर आसान हो जाएगा।