The Chopal

IRCTC: लग्जरी होटल से 2 कदम आगे है ये ट्रेन, यात्रियों की सेवाओं के लिए रहेंगी एयर हॉस्टेस

IRCTC :रेलवे को देश की लाइफ लाइन भी कहा जात है। भारतीय रेलवे रोजाना करोड़ों यात्रियों को सफर करवाती है। और लोग ट्रेन की यात्रा को काफी पसंद करते हैं। क्योंकि ट्रेन की यात्रा काफी सुविधाजनक रहती है। आज हम आपको देश किए कैसी ट्रेन के बारे में बता रहे हैं जो लग्जरी होटल से काम नहीं है। इसमें आपकी सेवा के लिए एयर होस्टेस भी रहती है। आईए जान ले की है कौन सी ट्रेन है।

   Follow Us On   follow Us on
IRCTC: लग्जरी होटल से 2 कदम आगे है ये ट्रेन, यात्रियों की सेवाओं के लिए रहेंगी एयर हॉस्टेस

Operation Of Luxury Trains : हमारे देश में हर रोज लाखों की तादाद में लोग ट्रेन से यात्रा करते है। ट्रेन से यात्रा करना काफी सुविधाजनक रहता है। आजकल तो देश में ऐसी ऐसी ट्रेने आ गई  है जो कि लग्जरी सर्विस उपलब्ध कराती है। जैसे कि हमारे देश में कई 5 स्टार होटल फेमस है वैसे ही ट्रेन भी इस मामले में पीछे नही है। आजकल ट्रेन भी चलता-फिरता लग्जरी होटल बन गई है तो आइए ऐसी ट्रेन में बैठने की तैयारी कर लीजिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश की पहली लंबी दूरी की लग्जरी ट्रेन ट्रैक पर उतरने की तैयारी कर रही है, स्पीड तो इतनी है चीते को भी फेल कर दे। जानकारी के अनुसार, इसकी स्पीड 130 किमी. प्रति घंटे तक होगी। इस ट्रेन के ट्रैक पर उतरने का समय करीबन तय हो चुका है। इस लग्जरी ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद हर किसी का मन एक बार सफर करने का जरूर होगा। चलिए आपको इस ट्रेन के बारे में बताते हैं। 

लंबी दूरी तय करने वाली लग्जरी ट्रेन 

रेलवे लगातार अपने यात्रियों की यात्रा को और अनुभव को जबरदस्त बनाने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है। लंबी दूरी की लग्जरी ट्रेनों के संचालन पर रेलवे पूरा जोर दे रहे है। सेमी हाईस्पीड ट्रेन यानी वंदेभारत से लेकर आम लोगों के लिए शुरू की गई अमृत भारत ट्रेन ट्रैक पर उतारी जा चुकी हैं। अब एक और लंबी दूरी की लग्जरी ट्रेन यानी स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रैक पर दौड़ाने की तैयारी हो चुकी है। 

ट्रेन में मिलेगी 3 कटेगीरी 

इस पर जानकारी के मुताबिक रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस में 16 कोच होंगे। इसमें राजधानी की तरह ही थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी के कोच होंगे। बर्थ, एयर डक्ट, केबल डक्ट, वॉशरूम के डिजाइन भी आपको राजधानी से एकदम अलग दिखाई देंगे। इस ट्रेन की ज्यादातर स्पीड 160 किमी. प्रति घंटे रहेगी, जिससे लंबी दूरी कम समय में पूरी हो सके।

ट्रेन में होगी ये सुविधाएं

ट्रेन में क्लास के हिसाब से उसमें यात्रियों को सुविधा मुहैया कराई जाती है। जिस तरह से वंदेभारत में चेयरकार और एग्‍जक्‍यूटिव क्‍लास में फर्क रहता है, उसी तरह थर्ड और सेकेंड एसी की तुलना में फर्स्ट एसी में ज्यादा सुविधाएं यात्रियों को दी जाती हैं। इसमें बर्थ और भी ज्यादा कम्फर्टेबल यानी गद्देदार होंगी। कोशिश होगी, यात्रियों को फ्लाइट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

इसके अलावा दूसरी केटेगरी की तुलना में खाना-पीना भी बेहद खास तरीके से दिया जाएगा। इसके अलावा इन कोचों में अटेंडेंट की संख्या (Number of attendants in coaches)  भी ज्यादा रखी जाएगी, यो यात्रियों के लिए तुरंत मौजूद रहेंगी।