The Chopal

IRCTC Tour Package: प्रकृति से प्यार तो बेहद कम पैसों में आईआरसीटीसी करेगा घूमने का सारा इंतजाम। जाने पूरी अपडेट

   Follow Us On   follow Us on
बेहद कम पैसों में आईआरसीटीसी करेगा घूमने का सारा  इंतजाम

THE CHOPAL - आप को बता दे की पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के चुनाव के नतीजे घोषित भी हो गए हैं। इनमें से त्रिपुरा में BJP अपने बल पर दूसरी बार सरकार बनाने जा भी रही है। त्रिपुरा में भाजपा और उसके गठबंधन IPFT ने 33 सीटें जीत ली है। आपको बता दे की त्रिपुरा भारत देश के सबसे खूबसूरत राज्यों में एक है। यहां पर हर साल हजारों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। आपको बता दे की आईआरसीटीसी भी त्रिपुरा को घूमने के लिए सस्ता पैकेज ऑफरभी  कर रहा है. 

ALSO READ - Biggest Donor - प्रतिदिन करते हैं 3 करोड़ दान, अंबानी या अडानी भी हैं पीछे , यह हैं भारत का सबसे बड़ा दानवीर

IRCTC के 5 दिन और 6 रातों वाले त्रिपुरा पैकेज का नाम आईआरसीटीसी ब्लिसफुल त्रिपुरा है। ये पैकेज हर शनिवार को उपलब्ध कराया जाता हैं। इस पैकेज में त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के अलावा उनोकुटी, डमबूर, उनोकोटी, सेपाहीजाला जैसी जगहों में घुमाया जाएगा। ये पैकेज हर शनिवार को मिलता है. पहले दिन आपको अगरतला के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से होटल ट्रांसफर किया जाएगा। शाम को आप लोकल मार्केट घूम सकते हैं. डिनर होटल में ही होगा. 

दूसरे दिन करेंगे इन जगहों के दर्शन -

दूसरे दिन सुबह-सुबह आपको उनाकोटी ले जाया जाएगा. ये एक ऐतिहासिक व पुरातत्विक हिन्दू तीर्थस्थल है. शाम को वापस अगरतला लौट जाएंगे. रात को होटल में ही डिनर होगा. तीसरे दिन ब्रेकफास्ट के बाद उदयपुर त्रिपुरेश्वरी माता के दर्शन के लिए जाएंगे. इसके बाद चाबीमुरा और फिर डमबू लेक आईलैंड दिखाया जाएगा. रात को डमबूर में ही रुकेंगे. चौथे दिन नाश्ते के बाद मेलाघर (नीर महल) जाएंगे. इसके बद सेपाहीझाला घूमकर वापस अगरतला लौटेंगे.

ALSO READ - Unique Village :राजस्थान का अनोखा गांव जहां मर्द डरते हैं औरतों से, जाने अपडेट

चौथे और पांचवें दिन के कार्यक्रम -

चौथे दिन आपको अगरतला के पर्यटन स्थल राज्य संग्राहलय, उज्जयंता महल, कैपिटल कॉमप्लेक्स जैसी जगह घुमाई जाएगी. रात को अगरतला के होटल में रहेंगे और अगले दिन आपको एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन छोड़ दिया जाएगा. पैकेज में हवाई और रेल यात्रा का किराया शामिल नहीं होगा. इसके अलावा होटल में नाश्ता और डिनर मिलेगा.