The Chopal

Biggest Donor - प्रतिदिन करते हैं 3 करोड़ दान, अंबानी या अडानी भी हैं पीछे , यह हैं भारत का सबसे बड़ा दानवीर

   Follow Us On   follow Us on
भारत का सबसे बड़ा दानवीर

THE CHOPAL - भारत देश में सबसे अधिक दान करने वाले कारोबारियों की लिस्ट भी जारी हो गई है. इसमें सबसे ऊपर IT कंपनी HCL TECH के फाउंडर शिव नादर भी हैं। बता दे की शिव नादर में सालभर में 1,161 करोड़ रुपए दान किया हैं। 

प्रतिदिन हर दिन दान किए 3 करोड़- 

रिपोर्ट के अनुसार  77 साल के शिव नादर ने हर दिन 3 करोड़ रुपए दान किए। इसके उन्हें भारत के सबसे उदार' व्यक्ति का खिताब भी मिला है। वहीं दूसरे पायदान पर विप्रो (WIpro) के अजीम प्रेमजी हैं। अजीम प्रेमजी पिछले 2 साल से पहले पायदान पर काबिज भी थे। हालांकि, इस साल 2 स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने सालाना 484 करोड़ रुपए का दान दिया हैं। 

ALSO RAED - Unique Village :राजस्थान का अनोखा गांव जहां मर्द डरते हैं औरतों से, जाने अपडेट

अमीर दानवीरों की लिस्ट में पीछे -

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी इस सूची में सातवें स्थान पर हैं, जिन्होंने 190 करोड़ रुपए दान किए. एडलगिव हुरुन इंडिया की लिस्ट के मुताबिक भारत में कुल 15 व्यक्तियों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक दान दिया. इसके बाद 20 व्यक्तियों ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम दान दिया और 43 व्यक्तियों ने 20 करोड़ रुपए से अधिक का दान दिया. रिपोर्ट के अनुसार लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के ग्रुप चेयरमैन ए एम नाइक ने 142 करोड़ रुपए का दान दिया. नाइक देश के सबसे उदार पेशेवर प्रबंधक हैं. जेरोधा (Zerodha) के नितिन कामत और निखिल कामत ने अपने दान को 300 फीसदी बढ़ाकर 100 करोड़ रुपए कर दिया.

ALSO READ - Roadways Bus Fare: राजस्थान में महिलाओं को बसों में देना होगा आधा किराया, आगमी 1 तारीख से नया नियम लागू

माइंडट्री के को-फाउंडर ने दान किए 400 करोड़ से अधिक की रकम -

IT सेक्टर की कंपनी माइंडट्री (Mindtree) के को-फाउंडर सुब्रतो बागची और एन एस पार्थसारथी भी टॉप-10 दानवीरों में शामिल हैं. इनमें से प्रत्येक ने 213 करोड़ रुपए दान दिए. क्वेस कॉरपोरेशन (Quess Corp) के चेयरमैन अजीत इसाक ने भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC), बेंगलुरु को 105 करोड़ रुपए दान में दिए. अजीत इसाक दानियों की सूची में 12वें पायदान पर रहे.

100 करोड़ से अधिक दान करने वालों की संख्या बढ़ी -

इंडिगो एयरलाइंस के सह-प्रवर्तक राकेश गंगवाल ने IIT, कानपुर को 100 करोड़ रुपये दान में दिये. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 सालों में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा रकम देने वाले दाताओं की संख्या दो से बढ़कर 15 हो गई है.। इ‍्ंफोसिस (Infosys) के नंदन नीलेकणि ने सालभर में 159 करोड़ रुपए दान किए और वह लिस्ट में 9वें पायदान पर रहे. जबकि क्रिस गोपालकृष्णन ने 90 करोड़ रुपए और एस डी शिबूलाल ने 35 करोड़ रुपए की रकम दान दी.