The Chopal

UP में बनेगा 115 किमी. का एक्सप्रेसवे, 33 गांवों की 22 हजार हेक्टेयर जमीन पर बनेगा औद्योगिक शहर

UP News : उत्तर प्रदेश में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर के लिए इस एक्सप्रेस वे से लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है। जिसके बनने से इलाका का तेजी से विकास होगा।  इस लिंक एक्सप्रेस वे के बन जाने से देश की राजधानी दिल्ली से कनेक्टिविटी पहले से और बेहतर हो जाएगी।

   Follow Us On   follow Us on
UP में बनेगा 115 किमी. का एक्सप्रेसवे, 33 गांवों की 22 हजार हेक्टेयर जमीन पर बनेगा औद्योगिक शहर

Uttar Pradesh News : एक्सप्रेस-वे विकास को रफ्तार देने की महत्वपूर्ण कड़ी है। इसी को लेकर यूपी में एक्सप्रेस-वे तेजी से बनाने का काम तेजी से चल रहा है। झांसी में विकसित हो रहे डिफेंस कॉरिडोर और बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की तैयारी चल रही है। इसके लिए 115 किमी लंबा नया लिंक एक्सप्रेस-वे बनाया जाना है। जिसको लेकर तैयारी पूरी हो गई है। इस लिंक एक्सप्रेस वे के बन जाने से देश की राजधानी दिल्ली से कनेक्टिविटी पहले से और बेहतर हो जाएगी।

झांसी में बनने वाले इस औद्योगिक कॉरिडोर के लिए झांसी की गरौठा तहसील में 1034 हेक्टेयर भूमि पर जनरल बिपिन रावत डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही सदर तहसील के 33 गांवों की 22 हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन पर औद्योगिक शहर बीडा बसाने की तैयारी चल रही है।

कनेक्टिविटी न होने के वजह से नहीं बन रही कंपनियां

इसको लेकर छह कंपनियों ने अपनी इकाई स्थापित करने के लिए सरकार से करार कर लिया है। हालांकि जमीन पर काम अभी इसमें से एक कंपनी से शुरू किया है। बताया जा रहा है। इन कंपनियों के काम में देरी होने की मुख्य वजह बेहतर कनेक्टिविटी का न होना है। लेकिन अब इस समस्या का समाधान करने की तैयारी चल रही है। 

इस लिंक एक्सप्रेस-वे को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इस डिफेंस कॉरिडोर को जालौन से गरौठा होते हुए एरच तक 90 किमी लंबा बनाया जाना है। इसके बाद इस रोड को आगे बढ़ाते हुए 35 किमी बाद झांसी-कानपुर हाईवे से जोड़ दिया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा होने से जहां औद्योगिक कामों का विकास होगा। वहीं इस इलाके के विकास में भी तेजी आएगी।

ढाई सौ से ज्यादा आ चुके हैं प्रस्ताव

बुंदेलखंड औद्योगिक विकास अथॉरिटी (बीडा) के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। चिन्हित 33 गांवों से पांच हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन खरीद ली जा चुकी है। इसको लेकर रोज कार्य चल रहा है। जिसका असर भी साफ दिखाई दे रहा है। झांसी में निवेश का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अभी तक ढाई सौ से ज्यादा प्रस्ताव आ चुके हैं। जिसमें विदेशी निवेशकों ने यहां अपनी औद्योगिक इकाइयों को लेकर रुचि दिखा रही है। बताया जा रहा है कि बीडा के विकसित होते ही झांसी में औद्योगिक काम शुरू हो जाएगा।
 

News Hub