The Chopal

कानपुर जा रही किदवई नगर डिपो की वातानुकूलित रोडवेज बस लगी आग, मौके पर मौजूद थी 32 सवारियां

UP News : उत्तर प्रदेश के किदवई नगर डिपो की वातानुकूलित रोडवेज बस लखनऊ से सवारियां लेकर कानपुर जा रही थी। लखनऊ से कानपुर चलने वाली इस रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। जब रोडवेज बस में आग लगी उस समय 32 सवारियां मौजूद थी। तकनीकी खराबी के चलते बस में आग लग गई। फायर ब्रिगेड से मौके पर आग पर काबू पाया गया। पढ़ें पूरी खबर 

   Follow Us On   follow Us on
कानपुर जा रही किदवई नगर डिपो की वातानुकूलित रोडवेज बस लगी आग, मौके पर मौजूद थी 32 सवारियां

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के किदवई नगर डिपो की वातानुकूलित रोडवेज बस लखनऊ से सवारियां लेकर कानपुर जा रही थी। लखनऊ से कानपुर चलने वाली इस रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। जब रोडवेज बस में आग लगी उस समय 32 सवारियां मौजूद थी। किदवई नगर डिपो से लखनऊ जा रही वातानुकूलित रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। वाहन चालक और परिचालक ने बहुत बड़ा हादसा होने से बचाया। बता दे की सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। टीम के साथ अग्निशमन अधिकारी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। आग इंजन की गर्मी से सीट के नीचे का फोम जलने से होना बताया गया है।

लखनऊ से कानपुर किदवई नगर डिपो की एसी बस राजमार्ग पर गहिरा गांव के निकट यूपीएसआइडीसी गेट के सामने शुक्रवार दोपहर को अचानक आग की लपटों से घिर गई। धुएं के साथ आग उठने लगी। बस में बैठे लोग घबरा गए और शोर करने लगे। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चालक राज किशोर ने बस को किनारे लगाया। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।

बस में मौजूद थीं आज लगने के समय 32 सवारियां

अचलगंज थाना प्रभारी संजीव कुमार ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, साथ ही बदरका चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना के समय बस पर 32 सवारियां थीं, जिन्हें सुरक्षित निकालकर दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य को रवाना किया गया, परिचालक अभिषेक शर्मा ने बताया।

तकनीकी खराबी के कारण बस दस दिन से लखनऊ डिपो में खड़ी थी, जैसा कि चालक राज किशोर ने बताया। शुक्रवार सुबह उसे लखनऊ से लेकर कानपुर जा रही थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनूप सिंह ने कहा कि इंजन की गर्मी से आग सीट के फोम तक पहुंच गई। जिससे यह दुर्घटना हुई है।