The Chopal

11 जून को किसान महापंचायत, राकेश टिकैत और बृजभूषण आमने सामने

   Follow Us On   follow Us on
11 जून को किसान महापंचायत, राकेश टिकैत और बृजभूषण आमने सामने

THE CHOPAL: चौधरी राकेश टिकैत में गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे धरने को अब महिला पहलवानों को रिहा किए जाने के बाद समाप्ति की घोषणा भी कर दी है। उन्होंने यह धरना स्थल से 11 JUNE को जनपद शामली के गांव भाज्जु में किसानों की महापंचायत बुलाने की बड़ी घोषणा भी की है। इसमें महिला पहलवानों के साथ हुए यौन शोषण और बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी न किए जाने से संबंधित मुद्दा भी उठेगा।

ये भी पढ़ें - Cash Found In Wall: पुराने घर की दीवार से निकला इतना खजाना, असलियत जान उड़ गए होश! 

करीब 1 महीने पहले देश की महिला पहलवानों ने जंतर मंतर पर इंडियन कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर यौन शोषण का यह आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग भी की थी। आपको बता दे की धरना दिए जाने के बाद भी कार्रवाई न होने पर पर महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट की शरण भी ली थी। सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया की बृजभूषण शरण के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किए जाने के बावजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी नहीं किया। कल पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने महिला पहलवानों को धरने से उठाकर गिरफ्तार भी कर लिया था।

ये भी पढ़ें - क्यों आम बात होती जा रही है बार बार सूखा पड़ने की, जानिए क्या है कारण

गाजीपुर बॉर्डर पर ही धरना शुरू कर राकेश टिकैत ने यह घोषणा की थी कि जब तक महिला पहलवान रिहा नहीं होती तब तक धरना जारी भी रहेगा। महिला पहलवानों की रिहाई के बाद उन्होंने गाजीपुर बॉर्डर धरना स्थल से घोषणा की कि 11 JUNE को जनपद शामली के थाना बाबरी क्षेत्र के गांव भाजजू में किसानों की महापंचायत की जाएगी। 

News Hub