The Chopal

MP Railway : मध्यप्रदेश में यहां बनेगा नया रेलवे स्टेशन, 18 महीने में होगा काम पूरा

MP news : पर्यटकों की सहूलत के लिए MP सरकार ने इस जगह पर एक और रेलवे स्टेशन को बनाने का एलान किया है और  बताया है की ये स्टेशन अगले 18 महीनों में पूरा हो जायेगा
   Follow Us On   follow Us on
MP Railway

MP News : मध्य प्रदेश की डायमंड सिटी पन्ना (Panna) में नया रेलवे स्टेशन (Railway Station) बनाया जा रहा है. इसका शिलान्यास सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने किया. प्रस्तावित पन्ना रेलवे स्टेशन सतना-पन्ना-खजुराहो नई लाइन खंड में स्थित होगा जिसे 18 महीने में बनाने का लक्ष्य रखा गया है. यह अमृत भारत स्टेशन योजना के अनुरूप बनाया जाएगा. माना जा रहा है कि पन्ना में रेल लाइन और स्टेशन बनने से विकास का नया अध्याय शुरू होगा. 

पन्ना में नई रेल लाइन के निर्माण से नए स्टेशन की योजना प्रस्तावित है. पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक प्रस्तावित पन्ना रेलवे स्टेशन सतना-पन्ना-खजुराहो नई लाइन खंड में स्थित है, जो ललितपुर-सिंगरौली नई लाइन परियोजना का हिस्सा है.पन्ना रेलवे स्टेशन भवन का निर्माण कार्य लगभग 25 करोड़ की लागत से 18 महीने की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा.

हीरे की तरह आकर्षक होगा स्टेशन

हीरों के विभिन्न स्वरूपों को ध्यान में रखकर बनाया जाने वाला यह रेलवे स्टेशन भव्य और आकर्षक होगा. रेलवे स्टेशन की सुविधा मिलने से क्षेत्र के नागरिकों का आवागमन सुलभ होगा.पन्ना रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग ग्रीन बिल्डिंग होगी, जिसमें ऊर्जा उत्पादन के लिए सौलर पैनल लगेंगे. वहीं, जल संरक्षण की दृष्टि से रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोलिड वेस्ट मैंनेजमेंट को लेकर भी जरूरी प्रबंध किए जाएंगे. इन विशिष्टताओं से यह स्टेशन पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अहम होगा. 

पन्ना रेलवे स्टेशन की खासियत 

• रेलवे स्टेशनों के लिए अपनाए जा रहे डिजाइन मानक के अनुसार अलग-अलग आगमन और प्रस्थान की योजना बनाई गई है, जो कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अनुरूप होगी. 

• प्लेटफार्मों तक पहुंचने के लिए 12 मीटर चौड़ाई के सबवे की योजना बनाई गई है. यह 65 मीटर लंबा सबवे स्टेशन के दोनों किनारों को जोड़ेगा. 

• स्टेशन क्षेत्र की स्थलाकृति का उपयोग करके स्टेशन भवन को ग्राउंड़+2 भवन के रूप में नियोजित किया गया है. 

• स्टेशन पर अद्वितीय प्रवेश द्वार का प्रावधान किया गया है. 

• स्टेशन भवन को एक हरित भवन के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसमें पर्याप्त सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के साथ स्टेशन भवन का निर्माण किया जाएगा. 

• दोनों प्लेटफार्मों को आपस में जोड़ने के लिए 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का भी प्रावधान है. 

• यातायात के सुचारू संचालन के लिए रैंप, एस्केलेटर की योजना बनाई गई है. 

• सर्कुलेटिंग एरिया में पन्ना टाइगर रिजर्व को दर्शाने वाले ग्रीन पैच की योजना बनाई गई है.

Also Read: Dharavi : अडानी बदलेंगे एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती का नक्शा, मिलेंगे पक्के मकान, नौकरी