The Chopal

Haryana में मारूति खालने जा रही यहां दूसरा JIM, 5.8 करोड़ रुपए होंगे निवेश

Maruti Manufacturing Plant : मारुति सुजुकी कंपनी भारत में अपना एक और जापान-भारत निर्माण संस्थान खोलने की तैयारी में है. कहां जा रहा है कि कंपनी 5.8 करोड रुपए का निवेश करेगी. आइये देखें ज्यादा जानकारी,
   Follow Us On   follow Us on
Haryana में मारूति खालने जा रही यहां दूसरा JIM, 5.8 करोड़ रुपए होंगे निवेश

The Chopal , New Delhi : देश की दिग्गज सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) अपना दूसरा JIM चौथा जापान-भारत निर्माण संस्थान (Japan-India Institute For Manufacturing) शुरू करने की तैयारी कर रही है. कंपनी द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, यह संस्थान हरियाणा राज्य के रोहतक जिले के कंसला में बनाया जाएगा। जल्द ही यह संस्थान काम भी करने लगेगा। कंपनी ने कहा की हरियाणा में स्थापित किया जाने वाला यह दूसरा JIM होगा। फिलहाल हरियाणा के जिले गुरुग्राम में भी एक JIM मौजूद है। वहीं, दो JIM संस्थान गुजरात में हैं।

ITI कंसला 5 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसे ही JIM में तब्दील किया जाएगा। जिसके लिए 5.8 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। कंसला में JIM बनाने के लिए हरियाणा सरकार जगह और बिल्डिंग दे रही है। साथ ही, सरकार द्वारा उपकरण, ट्रेनिंग मोड्यूल, प्रशिक्षित अध्यापक भी प्रदान किए जाएंगे। अगले 15 सालों तक इस संस्थान का प्रबंधन राज्य सरकार के द्वारा ही किया जाएगा।

तीसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री

मारुति सुजुकी में कॉर्पोरेट मामलों के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राहुल भारती कहते हैं कि भारतीय पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री बन चुकी है। यह काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम निर्माण की क्षमता के साथ-साथ मानवीय क्षमता को भी तैयार करें जिससे कि इस विकास में हमारी भी हिस्सेदारी हो। 

2017 से ही मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) JIM चला रही है। ये ऐसे संस्थान हैं जहां छात्रों को मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनने से पहले ट्रेनिंग दी जाती है। JIM का एक खास फीचर यह भी है कि जिन उपकरणों पर छात्रों को ट्रेनिंग दी जाती है, वह बिलकुल वैसे ही हैं जैसे आजकल की आधुनिक फैक्ट्रियों में होते हैं। कंपनी ने हरियाणा सरकार के साथ इस संस्थान की शुरुआत करने के लिए समझौता भी पूरा कर लिया है।

Also Read : काला सोना की खेती में खिल उठे फूल, किसानों को इस बार बंपर पैदावार का अनुमान