NCR Metro : अब जेवर एयरपोर्ट से गाजियाबाद रूट पर सौर ऊर्जा दौड़ लगाएगी रैपिड रेल और मेट्रो ट्रेन
The Chopal : गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट के बीच चलने वाली नमो भारत रैपिड ट्रेन और मेट्रो के पहिए बिजली की कमी की वजह से नहीं थमेंगे। बिना रुकावट 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए पांच मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। इनकी क्षमता इस परियोजना के लगभग 50 फीसदी ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने की होगी। सौर ऊर्जा की मदद से नमो भारत और मेट्रो दौड़ेगी।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा तैयार की गई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में रिन्यूएबल एनर्जी पर जोर दिया गया है। इससे बिजली की बचत के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। नवीनीकरण ऊर्जा (रिन्यूएबल एनर्जी) पर सरकार के फोकस को देखते हुए गाजियाबाद वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सूरजपुर, परी चौक, यीडा सिटी व नोएडा एयरपोर्ट के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन और मेट्रो के संचालन में रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग किए जाने की तैयारी है। इसकी विस्तृत रूपरेखा बनाई गई है।
गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक 72. 29 किलोमीटर लंबे नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर के लिए सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग किया जा सके, इसके लिए ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-6, नॉलेज पार्क-5 और गाजियाबाद के प्रताप विहार सहित अन्य स्टेशनों पर पांच मेगावाट क्षमता के सोलर सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। भविष्य में इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा नोएडा एयरपोर्ट के पास बनने वाले नमो भारत रेल और मेट्रो की डिपो बिल्डिंग व एलिवेटेड स्टेशनों पर 350 से 400 किलोवॉट पीक क्षमता के सोलर पीवी (फोटोवोल्टिक) पॉवर सिस्टम उपलब्ध कराए जाएंगे। यहीं नहीं सोलर पीवी सिस्टम स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र में भी स्थापित किए जाएंगे। परियोजना के प्रथम चरण में 22 स्टेशन होंगे।
प्रोजेक्ट पर एक नजर
● इस परियोजना के लिए स्टेशनों पर सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे, इसके लिए समझौता होगा
● बिना रुकावट के विद्युत आपूर्ति और सौर ऊर्जा के ज्यादा से ज्यादा उपयोग के लिए बनाई गई है योजना
● 25 सालों के लिए होगा बिजली खरीद का समझौता
● लगभग 50 फीसदी ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने की क्षमता वाले होंगे सोलर प्लांट
● उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड करेगा बिजली की सप्लाई
● यीडा सिटी में स्थापित किया जाएगा हाइब्रिड सबस्टेशन
एनसीआरटीसी के साथ करार होगा
सोलर प्लांट रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी मॉडल के तहत विकसित किए जाएंगे। शर्तों के मुताबिक 25 वर्षों के लिए सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एनसीआरटीसी के साथ बिजली खरीद समझौता होगा, जो परियोजना के चालू होने से माना जाएगा।
-डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण, ''नमो भारत ट्रेन और मेट्रो के लिए सोलर सब स्टेशन के निर्माण की योजना बनाई गई है। डीपीआर में इसका प्रावधान किया गया है। कुल बिजली की 50 फीसदी जरूरत सोलर ऊर्जा से पूरी होगी।''