एक्सप्रेसवे पर सफर करते समय नहीं ले जाना होगा खाना, मिलने वाली है यह खास सुविधा
The Chopal (New Delhi) : देश में हाईवे और एक्सप्रेसवे का जाल बढ़ता जा रहा है. कई लोग अब 500-600 किमी. का सफर ट्रेन के बजाए अपने वाहन से करना पसंद करते हैं. इन लोगों का मानना है कि इससे यात्रा सुविधाजनक और आरामदायक होती है. ऐसे लोगों के लिए लिए एक और खुशखबरी है. सफर के दौरान रास्ते के लिए घर से बनाकर पूरी सब्जी ले जाने की जरूरत नहीं होगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय हाईवे और एक्सप्रेसवे से सफर करने वालों के लिए खास व्यवस्था करने जा रहा है. कई हाईवे और एक्सप्रेसवे पर इनकी शुरुआत भी हो चुकी है.
लोकप्रिय लीडरशिप कॉन्क्लेव ‘राइजिंग भारत’ 2024 के मंच से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि देशभर में 670 हाईवे और एक्सप्रेसवे पर वे साइट एमेनिटीज उपलब्ध कराई जा रही हैं. पहले हाईवे पर सफर के दौरान 200-300 किमी. तक रुकने के लिए कोई स्थान नहीं होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है.
नेशलन हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की कंपनी नेशनल हाईवे लाजिस्टक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) ने इसकी शुरुआत भी करा दी है. हाईवे और एक्सप्रेसवे पर 60 से 80 किमी. की दूरी में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं वाले रेस्त्रां मिलेंगे. 200 से अधिक रोड साइट एमेनिटीज शुरू हो चुके हैं और बचे हुए की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
ये होंगी सुविधाएं
फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट ( माल्स जैसे कई बड़े ब्रांड के विकल्प होंगे), सफर के दौरान लोग इन रेस्त्रां में मनपसंद खाना खा सकेंगे. यहां पर स्थानीय खानपान की भी सुविधा होगी. मसलन पंजाब में पंजाबी खानपान या फिर दक्षिण में वहां का खानपान मिल सकेगा.
ये भी सुविधाएं मिलेंगी
कार और बस पार्किंग यहां पर व्हीलचेयर और दिव्यांगों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट होंगे, क्योंकि भविष्य में ईवी की भरमार रहेगी. अभी लोग शहर के बाहर निकलने में डरते हैं कि रास्ते में चार्ज कहां करेंगे. लेकिन जल्द ही इससे भी निजाम मिलेगी. बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क बनेंगे. क्योंकि सफर के दौरान बच्चे वाहन में बैठ- बैठे ऊब जाते हैं. इसलिए पार्क में जाकर बच्चे झूले झूल सकेंगे. ओपेन जिम भी होगा. वाहन चलाते चलाते चालक एक ही पोश्चर में लंबे समय तक बैठा रहता है, इससे वो परेशानी महसूस करता है. इसलिए ओपेन जिम की भी व्यवस्था की गई है, चालक जिम में जाकर थोड़ी एक्सरसाइज कर सक लें, जिससे आगे का सफर
आसान हो जाए.
प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था होगी
सफर के दौरान किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है, तो इसके लिए वहां पर मेडिकल क्लीनिक और एंबुलेंस की भी व्यवस्था होगी. जिससे मरीज को समय रहते प्राथमिक उपचार दिया जा सके.
ये पढ़ें - यूपी के इस शहर में अगले साल शुरू होगा वेस्ट मेट्रो का काम, यहां बनेंगे स्टेशन