अब गाय देगी 150 लीटर से ज्यादा दूध देगी ,इस देश ने तैयार की ‘सुपर गाय’, जाने पूरी खबर

THE CHOPAL - भारत देश में गाय तकरीबन हर इलाकों में पाई जाती हैं। अगर बात करे तो गाय एक दिन में औसत 10 से 20 लीटर दूध देती हैं। आप को अगर कोई कहे की एक गाय एक दिन में 90 से 140 लीटर दूध दे सकती है तो क्या आप इस बात का विश्वास कर पाएंगे ? आप को बता दे की यह बात चौंकाने वाली है, लेकिन सच भी है. एक रिपोर्ट के अनुसार अब चीन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने क्लोनिंग के जरिये 'सुपर गाय' तैयार की है. वैज्ञानिकों की माने तो अब तक ऐसी 3 गायें तैयार कर ली है। ये सुपर गाय सामान्य गाय की तुलना में 25 से 35 गुना अधिक दूध देती हैं।
ALSO READ - हर महीने कीजिए इस स्कीम में 250 रुपये का निवेश,बेटी की शादी पर मिलेगी मोटी रकम
द सन की रिपोर्ट के अनुसार -
चीन के वैज्ञानिकों रिपोर्ट के अनुसार क्लोनिंग के जरिए तैयार इस गाय से एक साल में 17500 लीटर तक तक दूध मिल सकता हैं। आप को बता दे की ब्रिटेन में पाई जाने वाली गायों के मुकाबले यह दोगुना से भी ज्यादा दूध देती है. आप कि जानकारी के लिए बता दे की ब्रिटेन मेंअब तक की सबसे अच्छी नस्ल की गाय साल में 8000 लीटर तक दूध दे सकती है. वहीं बात करे भारत की तुलना में भी ये सुपर गाय बहुत अधिक दूध देनेवाली होती हैं.चीन के वैज्ञानिकों के माने तो उन के अनुसार क्लोनिंग के जरिए तैयार की गाय एक साल में 17500 लीटर से ज्यादा दूध दे सकती हैं. यह सुपर गाय ब्रिटेन में पाई जानेवाली गायों के मुकाबले यह दोगुना से भी अधिक है.वहीं भारत की तुलना में भी ये यह सुपर गाय बहुत ज्यादा दूध देने वाली हैं.
चीन की नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल के अनुसार -
यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की माने तो 3 सुपर गाय का क्लोन तैयार कर लिया गया है. वैज्ञानिकों के अनुसार ये सुपर गाय के 1000 क्लोन और तैयार भी करने बाकी हैं। आप को बता की इससे दूध उत्पादन एक नई क्रांति की सुरुआत होगी । चीन की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गायों के इस प्रजनन कार्यक्रम को दूध को लेकर के आयात में कमी लाने वाला भी फेसला बताया जा रहा हैं . चीन को दूसरे देशों से काफी ज्यादा दूध आयात भी करना पड़ता है. चीन की नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी वैज्ञानिकों ने 3 सुपर गाय का क्लोन तैयार भी कर लिया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक वो सुपर गाय के 1000 क्लोन तैयार ओर करने हैं। इससे चीन में दूध उत्पादन में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होगी. चीन की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गायों के इस प्रजनन कार्यक्रम को दूध के आयात में कमी लाने वाला भी बताया जा रहा है.
ALSO READ - आम आदमी के लिए बड़ा अपडेट, अब बैंक से लोन होगा आसान, भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी की नई गाइडलाइन
क्लोन तैयार कैसे किया गया -
हर किसी का सवाल यह है कि गाय का क्लोन तैयार कैसे किया गया था इस सवाल पर गाय के क्लोन तैयार करने वाले वैज्ञानिक जिन यापिंग ने बताया कि प्रोजेक्ट को गायों के कान के पास से टिश्यू को लेकर उसका भ्रूण तैयार किया गया हैं और इस के बाद फिर उन भ्रूणों को 120 गायों में प्रत्यारोपित किया गया था । जिन यापिंग ने बताया कि जितनी भी गायों में अब तक भ्रूण प्रत्यारोपण किया गया, उनमें से लगभग 42 % गायें गर्भवती हो गई. आप को बता दे की फिलहाल तीन सुपर गायों का जन्म भी हो चुका है । वैज्ञानिक क्ले अनुसार 17.5 % गायों का जन्म अगले कुछ दिनों में होने की संभावना जताई है.दरअसल, चीन का यह सपना हैं कि ऐसी 1 हजार सुपर गायों का समूह बनाने का सपना देख रहा है. अब दुनियाभर में सबसे अधिक दूध देने की क्षमता वाली गायों की कारण चीन में दूध के उत्पादन में काफी आगे बढ़ जाएगा और इससे चीन की घरेलू जरूरतें तो पूरी होंगी भी होगी.
रिपोर्ट के अनुसार -
वैज्ञानिक जिन यापिंग के अनुसार इन सुपर गायों के टिश्यू को बचाकर रखना ओर टिश्यू को सुरक्षित रखने का खास ख्याल रखा जाएगा, ताकि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा सुपर गायों को जन्म दिया जा सके. रिपोर्ट के मुताबिक चीन में लगभग 66 लाख के करीब गायें हैं, जिनमें से 70 % गायें विदेशों से आयात की जाती हैं. अगर चीन 1000 सुपर गायें तैयार करने के बाद हर साल 1800 टन तक दूध का उत्पादन बढ़ा भी सकेगा.
ALSO READ - Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के मुताबिक अगर गंदगी में पड़ी ये चीजे दिखे तो उठा ले, ऐसे चमक उठेगी किस्मत