The Chopal

हर महीने कीजिए इस स्कीम में 250 रुपये का निवेश,बेटी की शादी पर मिलेगी मोटी रकम

LIC कन्यादान पॉलिसी और सुकन्या समृद्धि योजना दो इसी योजना हैं जो लड़कियों के माता-पिता को फाइनेंशियल काफी मदद करती हैं। आइए जाने इन दोनों योजनाओं से आपको कितना फायदा मिलता हैं. 
 
   Follow Us On   follow Us on
हर महीने कीजिए इस स्कीम में 250 रुपये का निवेश,बेटी की शादी पर मिलेगी मोटी रकम
भारत में LIC Kanyadan Policy और Sukanya Samriddhi Yojana दो ऐसे प्रोग्राम चला रखें हें जो लड़कियों के भारतीय माता-पिता को फाइनेंशियल मदद भी देती हैं. आप को बता दे की सुकन्या समृद्धि प्लान और LIC कन्यादान पॉलिसी के बीच क्या अंतर होते हैं.

THE CHOPAL (NEW DELHI) - भारत में महिलाओं और लड़कियों को ज्यादातर अधिकार या अवसर नही दिए जाते थे. लेकिन अब बदलते जमाने में ये धीरे-धीरे यह सिस्टम बदल भी रहा है। अब इस जमाने में लड़कियों के साथ समान व्यवहार करने और उन्हें सोसाइटी में समान अवसर देने की काफी जरूरत भी है. भारत में LIC Kanyadan Policy और Sukanya Samriddhi Yojana दो ऐसे प्रोग्राम चला रखें हें जो लड़कियों के भारतीय माता-पिता को फाइनेंशियल मदद भी देती हैं. आप को बता दे की सुकन्या समृद्धि प्लान और LIC कन्यादान पॉलिसी के बीच क्या अंतर होते हैं. आप की जानकारी के लिए बता दे की कौन सा प्रोग्राम आपके और आपके बच्चे के लिए सबसे अधिक अच्छा होगा। 

ALSO READ - Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के मुताबिक अगर गंदगी में पड़ी ये चीजे दिखे तो उठा ले, ऐसे चमक उठेगी किस्मत


सुकन्या समृद्धि योजना - 

भारत के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढाओ पहल के तहत 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना के द्वारा पेश किया गया था. सुकन्या समृद्धि योजना मुख्य उद्देश्य महिला बच्चे को एक सुरक्षित और सुरक्षित फाइनेंशियल फाउंडेशन देना होता है ताकि उसका भविष्य सुरक्षित बना रहे.

सुकन्या समृद्धि योजना की क्या हैं खासियतें - 

- माता-पिता अपने 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
- योजना में  ऐनुअल इंटरेस्ट रेट 7.6 % का है.
- Sukanya Samriddhi Yojana में मासिक डिपॉजिट  250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये हो सकती है.
- हर परिवार में अधिकतम दो ही सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ही खोले जा सकते हैं.

 LIC कन्यादान पॉलिसी -

आप को बता दे की LIC कन्यादान पॉलिसी LIC जीवन लक्ष्य पॉलिसी का कस्टमाइज्ड वर्जन ही है. LIC कन्यादान पॉलिसी में सेविंग और सुरक्षा दोनो सेवाएं आपको  दी जाती हैं. LIC की कन्यादान पॉलिसी की बात करे तो कम प्रीमियम पेमेंट के साथ ज्यादा फाइनेंशियल प्रोटेक्शन भी देता है.

ALSO READ - बजट में करोड़ों राशनकार्ड धारकों के लिए बुरी खबर,जाने पूरी जानकारी