The Chopal

बंपर पैदावार के लिए घर पर तैयार करें जैविक खाद, जानिए आसान तरीका

Method Of Making Organic Manure:आप चाहे किसी भी फसल की खेती कीजिए, फसल की उपज बढ़ाने के लिए  खेत की मिट्टी दो मिनट में उपजाऊ होनी चाहिए साथ ही फसल के अनुकूलित जलवायु हो, समय पर सिंचाई होती रहे, जिस वजह से फसल जल्दी-जल्दी बढ़वार करेगी, फसल के जल्दी ग्रोथ करने से पैदावार में भी  वृद्धि होगी.
   Follow Us On   follow Us on
बंपर पैदावार के लिए घर पर तैयार करें जैविक खाद, जानिए आसान तरीका

The Chopal, Method Of Making Organic Manure : आप चाहे किसी भी फसल की खेती कीजिए, फसल की उपज बढ़ाने के लिए  खेत की मिट्टी दो मिनट में उपजाऊ होनी चाहिए साथ ही फसल के अनुकूलित जलवायु हो, समय पर सिंचाई होती रहे, जिस वजह से फसल जल्दी-जल्दी बढ़वार करेगी, फसल के जल्दी ग्रोथ करने से पैदावार में भी  वृद्धि होगी, फसल को जल्दी बढ़ाने के लिए किसान आजकल बाजार से कीटनाशक तथा उर्वरक का प्रयोग करते हैं, पर यह जहरीले कीटनाशक और उर्वरक हमारी मिट्टी को कम उपजाऊ बनाते हैं, ऐसा करके हम अपनी फसल को नुकसान ही पहुंचाते हैं, साथ ही जमीन का भी नुकसान होता है, इसलिए किसान साथी पैदावार बढ़ाने के साथ-साथ है मिट्टी की भी उपज बचाने के लिए जैविक खाद का प्रयोग करें, कृषि वैज्ञानिक का आजकल किसानों को जैविक खेती के बारे में अच्छी जानकारी दे रहे हैं,  जैविक जैविक खेती से फसल को पकाने में खर्च भी कम लगता है तथा मुनाफा ज्यादा बढ़ता है.

रायबरेली के राजकीय कृषि केंद्र शिवगढ़ के सहायक विकास अधिकारी कृषि दिलीप कुमार सोनी बताते हैं कि किसान अपने खेतों से मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बेहतर बनाने के साथ फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए रासायनिक उर्वरकों की जगह जैविक खाद का इस्तेमाल करें. जिससे उनके खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति के साथ ही उनकी फसलों की भी पैदावार अधिक होगी और इसमें उनका खर्च भी कम लगेगा. साथ ही यह बड़ी आसानी से भी तैयार होने वाली किसानों के लिए एक बेहतर खाद होती है. तो आइए कृषि विशेषज्ञ से जानते हैं जैविक खाद बनाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में.

इस तरह तैयार करें जैविक खाद

कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि जैविक खाद बनाने के लिए सबसे पहले गाय या भैंस का गोबर, गोमूत्र को इकट्ठा कर लें साथ ही बरगद या पीपल के पेड़ के नीचे की मिट्टी और गुड को प्लास्टिक के 200 लीटर के ड्रम लेकर उसमें इन सभी चीजों को मिला दें. साथ ही वह बताते हैं किसान 10 किलो ग्राम गोबर, 5 लीटर गोमूत्र, 1 से 2 किलो गुड़ के साथ एक किलो मिट्टी मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें.

15 से 20 दिन बाद तैयार हो जायेगी खाद

एडीओ एजी दिलीप कुमार सोनी बताते हैं कि जैविक खाद के लिए तैयार मिश्रण को प्लास्टिक के ड्रम में भरकर 15 से 20 दिन के लिए ढक कर रख दें. साथ ही ध्यान दें कि ड्रम ऐसी जगह रखें, जहां धूप बिल्कुल भी ना पड़े. क्योंकि धूप पड़ने पर आपकी खाद खराब हो सकती है. विशेषज्ञ बताते हैं कि ड्रम में रखे मिश्रण को लकड़ी के किसी डंडे से क्लॉक वाइज घुमाएं. यह प्रक्रिया 15 से 20 दिन करने के उपरांत आपकी खाद तैयार हो जाएगी. जो आप अपने गमले से लेकर खेतों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में मिट्टी को लाभ पहुंचाने वाले पोषक तत्व पाए जाते हैं.