The Chopal

Railway knowledge: ट्रेन के आखरी में या आगे ही क्यों लगाए जाते हैं जनरल डिब्बे, जानिए वजह

Indian Railway : ट्रेन में सफर के दौरान आपने देखा होगा कि एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में जनरल डिब्बे हमेशा आगे और पीछे ही लगाए जाते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि जनरल डिब्बे आगे और पीछे ही क्यों लगाए जाते हैं? इन्हें बीच में क्यों नहीं लगाया जाता है?

   Follow Us On   follow Us on
Railway knowledge: ट्रेन के आखरी में या आगे ही क्यों लगाए जाते हैं जनरल डिब्बे, जानिए वजह

Indian Railways Interesting Facts : आपने ट्रेनों में कई बार सफर किया होगा। आपने देखा होगा कि छोटी दूरी की यात्रा के लिए लोग अमूमन जनरल कोच में सफर करना पसंद करते हैं। इस कोच में सफर करने के लिए अडवांस बुकिंग की जरूरत नहीं होती। जिन लोगों को किसी वजह से अडवांस में सीट बुकिंग नहीं हो पाती, वे भी जनरल डिब्बे में सफर का विकल्प चुनते हैं। क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि जनरल डिब्बे आमतौर पर किसी ट्रेन के शुरू या आखिर में ही क्यों होते हैं। आइए आज यह रहस्य हम आपके सामने खोल ही देते हैं। 

जनरल डिब्बों में रहती है ज्यादा भीड़

रेलवे के अधिकारी के मुताबिक ट्रेन के जनरल डिब्बों (General Coach In Train) में दूसरे कोचों की तुलना में ज्यादा भीड़ रहती है। उनमें हर स्टेशन से चढ़ने और उतरने वाले यात्री भी भारी संख्या में रहते हैं। ऐसे में अगर ये डिब्बे ट्रेन के बीच में लगा दिए जाएं तो सारी व्यवस्था चरमरा जाएगी। बाकी कोचों के यात्री न तो ट्रेन से आराम से उतर पाएंगे और न चढ़ पाएंगे। जनरल डिब्बों के यात्री उनमें जगह न मिलने पर दूसरे कोचों में घुसने की कोशिश करेंगे, जिससे हालात और बदतर हो जाएंगे। इसलिए जनरल कोच आमतौर पर ट्रेन के शुरू या अंत में ही लगाए जाते हैं।

रेलवे ने बताया जनरल डिब्बों का राज

जनरल कोच के डिब्बे (General Coach In Train) शुरू या आखिर में लगाने की एक अन्य वजह ये होती है कि कोई दुर्घटना होने पर बचाव-राहत अभियान चलाने में मदद मिल सके। अगर जनरल डिब्बे ट्रेन के बीच में लगे होंगे तो उसमें सवारी ज्यादा भरी होने की वजह से बचाव अभियान चलाने में दिक्कत आ सकती है। इसके साथ ही छोटी जगहों पर जाने वाले यात्रियों को अपने कोच ढूंढने में दिक्कत न हो, इसके लिए जनरल डिब्बों को ट्रेन के शुरू या आखिर में लगाया जाता है। 

आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को निकालने में आसानी

रेलवे एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि जनरल डिब्बों का दोनों छोर पर होना पूरी ट्रेन की सेफ्टी के लिहाज से भी अच्छा होता है। दरअसल ऐसा होने से जनरल डिब्बों में बैठने वाली भीड़ एक डिस्टेंस के साथ दो जगह में बंट जाती है। इससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों को ट्रेन से बाहर निकालने में आसानी होती है।