सिरसा जिले में बारिश और आंधी ने मचाया कहर, पेड़ टूट कर हुई रोड़ बंद
The Chopal, Sirsa Haryana News : नमस्कार साथियों जानकारी के लिए आपको बता दें सिरसा जिला में आज अचानक मौसम में बदलाव होने बारिश हुई कहीं-कहीं पर जमकर बारिश हुई वहीं कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हुई हम बात करें सिरसा के जमाल क्षेत्र की तो यहां कुछ गांव में काफी जमकर बारिश हुई साथी आंधी ने नुकसान पहुंचाया आंधी से कुछ पेड़ों का भी नुकसान हुआ, पेड़ टूटने पर रोड भी जाम हो गई थी आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी, कहीं-कहीं बारिश से फायदा मिला है तो वहीं कहीं पर है नुकसान भी हुआ है. फिलहाल नरमे की बिजाई चल रही है और काफी किसानों ने अगेती नरमे की फसल की बिजाई कर ली है, जिन किसानों ने अगेती बिजाई की है उनको तो काफी फायदा मिला है क्योंकि गर्मी की वजह से नरमे की फसल में काफी नुकसान हुआ है, उन किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद है.
गांव बकरियां वाली के एक किसान का कहना है कि बारिश के साथ-साथ है ओलावृष्टि भी हुई, जिससे फसल को काफी नुकसान पहुंचा किसान राजाराम जाखड़ का कहना है कि तकरीबन शाम 5:00 बजे के करीब अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ उसके बाद पहले आंधी आई फिर बाद में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, आज या कल के दिन में के फसल की बिजाई की है उन किसानों को काफी नुकसान हुआ है क्योंकि बारिश आने पर फसल कुरण्ड हो जाती है, फसल कुरण्ड होना उसे बोलते है जो तेरी फसल बोई के बारिश आ जाए जिस मिट्टी के ऊपर एक परत बन जाती है नरमे का बीज उस परत को उखाड़ कर बाहर नहीं आ सकता वह परत काफी सख्त होती है ज्यादा टाइम बीज बाहर नहीं निकलने पर बीज नष्ट हो जाता है जमीन के अंदर.
वहीं पर हमारा सिरसा जिला के गांव गुड़िया खेड़ा के किसान कृष्ण कुमार सहारण से मिलना हुआ उनका कहना है कि उनको इस बारिश से काफी फायदा हुआ है क्योंकि उनकी नरमे की बिजाई 10 दिन पहले मोटरो के पानी से हुई थी. तो उनको उसे नरमे की फसल में फायदा है क्योंकि नहर के पानी मोटरो के पानी की बिजाई में काफी अंतर रहता है कहीं पर किसानों के चेहरे पर खुशी है तो कहीं पर उदासी भी क्योंकि कुदरत से कोई अलग नहीं है मौसम की मार सभी को झेलनी पड़ती है.