Rajasthan : बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर सहित 25 जिलों से Delhi के लिए रोडवेज की सीधी बस सेवा बंद
Rajasthan News : बीकानेर से निजी बस 600 रुपए में बाया झुंझुनू होते हुए सवारियों को दिल्ली लेकर जा रही है। वहीं, दूसरी और ब्ला-ब्ला कार चालक 630 रुपए प्रति सवारी ले रहे हैं। इसके अलावा टैक्सी कार चालक 9 से 10 रुपए तक प्रति किमी का चार्ज वसूल रहे हैं। यह सभी किराया विभिन्न जिलों से अलग-अलग है।

The Chopal जयपुर : बीकानेर, जोधपुर जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर, धौलपुर और कोटा जैसे करीब 25 प्रमुख डिपो को कनेक्टिविटी दिल्ली से दूर चुकी है। इसके चलते निजी बस ऑपरेटर्स ने न्यूनतम किराया 500 रुपए के पार पहुंचा दिया है। उधर, टैक्सी कार सर्विस देने वाली कंपनियों ने किराए में दो रुपए प्रति किमी की बढ़ोतरी कर दो है। वहीं इन जिलों से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों पर ही यात्री निर्भर है। अगर ट्रेन छूटते है के मजबूरी में लोगों को निजी बसों को मनमाना किराया देकर सफर करना पड़ रहा है।
ये पढ़ें - UP में 50 सड़कों के निर्माण की टीम करेगी गुणवत्ता जांच, चौड़ीकरण और नवीनीकरण क्यों जरूरी
गौरतलब है कि बढ़ते पल्यूशन की वजह में एक जनवरी में दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र की बीएस एवं बीएस-4 मॉडल की बसों की एंट्री पर रोक लगा दी थी। पाबंदी लगाने का निर्णय कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनें मेंट इन नेशनल कैपिटल रोजन एंड एडजॉइनिंग एरियाज ने किया था। राजस्थान के कोटा, पाली और हनुमानगढ़ जैसे बड़े जिलों से दिल्ली जाने के लिए बसों की संख्या महज एक ही हैं । अब राजधानी के सफर के लिए लोगों को पहले रोडवेज से दिल्ली के सीमावर्ती जिलों के साथ इफ्को चौक तक लिए सफर करना पड़ता है, उसके बाद उन्हें दूसरी बस से दिल्ली का सफर करना पड़ता है।
ये पढ़ें - CM Yogi का बड़ा ऐलान, Uttar Pradesh का ये शहर बनेगा वर्ल्ड क्लास सिटी
इसके लिए रोडवेज ने राजस्थान के एनसीआर जिलों से दिल्ली तक बीएस-4 मॉडल को बसों को संचालित कर रखा है। ट्रेनों की स्थिति-बीकानेर से 4 ट्रेन रोज दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों के लिए चलती हैं। ट्रेन से यह सफर करीब साढ़े सात घंटे का होता है। वहीं, उदयपुर से दो रोजाना और एक रविवार को संचालित होती है। जोधपुर से छह ट्रेन दिल्ली के लिए चलती है। इसमें से 5 रोजाना है।