UP के इस शहर में 1000 करोड़ से बनेगा रिंग रोड, जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा
UP News : उत्तर प्रदेश के इस जिले में जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। इस रिंग रोड का निर्माण होने के बाद लोगों को घंटों भर जाम में नहीं फसना पड़ेगा। लोगों का आवागमन बेहतर होने साथ समय भी बचेगा।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के एक और शहर से जाम खत्म होने वाला है। दरअसल सुल्तानपुर शहर में अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। भारी वाहनों के प्रवेश के चलते लंबा जाम लग जाता है। कई बार घंटों जाम खुलने में लग जाता है। इसके लिए जाम से जूझ रहे शहर को जल्द ही बाहरी वाहनों के प्रवेश से छुटकारा मिल सकेगा। शहर के बाहर से रिंग रोड बनाई जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग ने प्रस्तावित मानचित्र शासन को भेज दिया है। प्रस्ताव की मंजूरी मिलते निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। निर्माण से शहर का विस्तार भी हो सकेगा।
सुल्तानपुर रिंग रोड
बता दें कि सुल्तानपुर शहर अभी करीब चार किलोमीटर के दायरे में सिमटा है। ऐसे में शहर की सड़कें भी बहुत ज्यादा लंबी-चौड़ी नहीं है। इस वजह से आए दिन जाम का सामना करना पड़ता है। जाम लगने का एक और कारण आवागमन का सटीक मार्ग न होना भी है। इसके अलावा शहर में जो प्रमुख मार्ग हैं उनका चौड़ीकरण भी नहीं हो रहा है। ऐसे में भारी वाहन प्रवेश करते ही जाम लग जाता है।
रोजाना जाम का सामना
आलम यह है कि भारी वाहनों के प्रवेश से शहर के करीब तीन किलोमीटर के दायरे में रोजाना जाम का सामना करना पड़ता है। वाहनों की कतार लगी रहती है। हालांकि लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी ने इससे छुटकारा पाने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। पीडब्ल्यूडी ने रिंग रोड का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। बताया गया कि इस रिंग रोड को बनाने में करीब एक हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके बनने के बाद शहर में लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा।
इन जगहों से होकर निकलेगा रिंग रोड
एनएच की ओर से तैयार प्रस्ताव के मुताबिक रिंग रोड प्रयागराज-सुल्तानपुर हाईवे से अहिमाने के पास से निकल कर प्रस्तावित प्रतापगढ़- अयोध्या सिक्स लेन को जोड़ेगी। हसनपुर के पास से होते हुए सिक्स लेन से गुजरेगी। उत्तरी दिशा में आगे चलकर प्रस्तावित सिक्स लेन से निकलकर रिंग रोड कटका के पास प्रयागराज-अयोध्या हाईवे को जोड़ेगी।
सुल्तानपुर-प्रयागराज मार्ग से अहिमाने के पास से पूर्वी छोर से निकलकर रिंग रोड लोहरामऊ के पास सुल्तानपुर-वाराणसी हाईवे को जोड़ेगी। हाईवे से वाहन आगे टाटियानगर होते ही आजमगढ़, बलिया, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बस्ती समेत अन्य जगहों के लिए जा सकेंगे। साथ ही सुल्तानपुर-लखनऊ हाईवे से प्रस्तावित प्रतापगढ़-अयोध्या सिक्स लेन होते हुए वाहन अयोध्या व अंबेडकरनगर या फिर आजमगढ़, बलिया के लिए निकल सकेंगे।
गोलाई में शहर का हो सकेगा विस्तार
शहर के किनारे से रिंग रोड बनने से नगर क्षेत्र का विस्तार गोलाई में हो सकेगा। अभी तक प्रमुख मार्गों पर लोग लंबाई में बस रहे हैं। प्रमुख मार्गों के बीच छूटी जगहों पर भी लोग बस सकेंगे। इसमें काॅलोनियों का विस्तार हो सकेगा।