The Chopal

Sariya Cement Price : घर बनाने वालों को झटका, सीमेंट सरिया के नए रेट में उछाल, देखें ताजा भाव

Today Sariya Cement Price :आप भी कर रहे है  घर बनाने की प्लानिंग तो आपको सीमेंट सरिया के भाव में जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए, आइए चेक करते है इनके ताजा भाव।

   Follow Us On   follow Us on
Sariya Cement Price: Shock to home builders, new rate of cement rebar rises, see latest price

The Chopal News: सितंबर महीने की एक तरीख से 350 रुपये प्रति बोरी पहुंच चुकी सीमेंट की कीमतों में 20 रुपये और बढ़ाए जाने की तैयारी थी। बताया जा रहा है कि सीमेंट कंपनियों द्वारा 11 सितंबर से इनके दाम में 370 रुपये प्रति बोरी पहुंचाने की तैयारी में थी, लेकिन बाजार में कमजोर पड़े मांग को देखते हुए कंपनियों ने अपना फैसला वापस लिया। वर्तमान में सीमेंट 350 रुपये प्रति बोरी ही बिक रही है। वहीं दूसरी ओर सरिया की कीमतों में 1500 रुपये प्रति टन की गिरावट आ गई। रिटेल में सरिया इन दिनों 58500 रुपये प्रति टन तक बिक रहा है और फैक्ट्रियों में 56000 रुपये प्रति टन बिक रहा है।

सीमेंट की कीमतों में कमी आने के इंतजार में लोग

क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि बाजार में अभी मांग काफी कमजोर है। कारोबारियों का कहना है कि सीमेंट की कीमतों (cement prices) में बढ़ोतरी के चलते उपभोक्ता भी इसकी कीमतों में कमी आने के इंतजार में लग गए है। आम उपभोक्ताओं के साथ ही बड़े-बड़े निर्माण कार्य भी इन दिनों थोड़े रूक गए है और कीमतों में गिरावट (price drop) का इंतजार कर रहे है।

रेत के दाम भी घटे

सीमेंट व सरिया के साथ ही इन दिनों रेत की कीमतों में भी गिरावट आ गई है। इन दिनों रेत 10 हजार रुपये (700 फीट हाइवा) बिक रही है। डेढ़ माह भर पहले ही रेत के दाम 12 हजार रुपये (700 फीट हाइवा) बिक रही थी। आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और गिरावट गिरावट आ सकती है। रेत के साथ ही ईंट की कीमतों में स्थिरता है। ईंट इन दिनों 5500 से 6000 रुपये(प्रति एक हजार) बिक रही है। फ्लाइएश ईंट की कीमतें(brick prices) थोड़ी और सस्ती है।

Also Read: Delhi में फ्लैट्स खरीदते समय इन 9 बातों का ध्यान, वरना हो जाएगी मुश्किल