The Chopal

SBI बना रहा होम लोन में बदलाव का प्लान, छत पर सोलर को लेकर बनेगा यह प्लान

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, SBI ग्रीन फंडिंग के तहत दिए जाने वाले होम लोन में एक बड़ा बदलाव करने का प्लान बनाया जा रहा है। जानिए विस्तार से....
   Follow Us On   follow Us on
SBI is making a plan to change the home loan, this plan will be made with solar on the roof.

The Chopal :- भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI पर विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक और जर्मनी के केएफडब्ल्यू जैसी बहुपक्षीय एजेंसियों का 2.3 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा ऋण अभी भी बाकी है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, SBI ग्रीन फंडिंग के तहत दिए जाने वाले होम लोन में एक बड़ा बदलाव करने का प्लान बनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आने वाले हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में घर पर रुफटॉप सोलर को अनिवार्य करने का प्लान बनाया जा रहा है और इसे होम लोन के दायरे में भी लाया जाएगा। 

वहीं, ग्राहक ग्रीन फंडिंग के तहत होम लोन लेते हैं तो उसके दायरे में सोलर प्लेट (Solar Plate) का खर्च भी शामिल होगा।आपको बता दें कि एसबीआई (SBI) ने जून में 6.3 लाख करोड़ रुपये का होम लोन मंजूर किया। बैंक पर विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक और जर्मनी के केएफडब्ल्यू जैसी बहुपक्षीय एजेंसियों का 2.3 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा ऋण बकाया है।

ये भी पढ़ें - UP में बिजली चोरी करने वालों पर कड़ा सख्त एक्शन, ऑन द स्पाट होगा ये फैसला

क्या कहते हैं अधिकारी : एसबीआई (SBI) के अधिकारी अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा- हम बिल्डरों के लिए छत पर रुफटॉप सोलर लगाने को अनिवार्य बनाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम आगे चलकर इसे होम लोन आवेदकों के लिए एक बंडल डील में शामिल करना चाहते हैं और इस योजना पर भी काम कर रहे हैं। ये लोन 10 या 20 साल के टेन्योर के लिए होते हैं। 

क्या है ग्रीन फंडिंग की योजना: एसबीआई (SBI) की वेबसाइट के मुताबिक ग्रीन फंड का लक्ष्य उन गतिविधियों को बढ़ावा देना है जो सीधे तौर पर क्लीन क्लाइमेंट पर जोर देते हैं। उदाहरण के लिए वृक्षारोपण, बायो-टॉयलेट का निर्माण, सोलर लाइट/लैंप/पैनल आदि। बता दें कि विश्वबैंक द्वारा 2016 में ‘सोलर रूफटॉप’ फंडिंग की शुरुआत की गई। इस के तहत दुनिया के अलग-अलग देश के बड़े बैंकों को फंड मुहैया कराया जाता है। इसका मकसद ग्राहकों को लोन देकर क्लीन क्लाइमेंट की मुहिम से जोड़ना होता है।

ये भी पढ़ें - Highway : 100 से ज्यादा कैमरों की निगरानी में होगा ये हाईवे, छोटी सी गलती पर सीधे घर पहुंचेगा चालान