Senior Citizen : सीनियर सिटीजन को रेलवे से मुफ़्त में मिलती है ये सेवाएं, रेल मंत्री ने दी जरूरी जानकारी
Indian Railway Facilities : रेल का सफर सस्ता व आरामदायक माना जाता है। रेलवे की ओर से रेल यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं, जो उनके सफर को और सुहाना बनाती हैं। खासकर सीनियर सिटीजन को रेलवे (indian railway) की ओर से फ्री में कई सुविधाएं दी जाती हैं। इसमें महिला व पुरुष यात्री शामिल हैं। इस बारे में रेल मंत्री (rail minister) ने अहम जानकारी साझा की है। आइये जानते हैं इन सुविधाओं के बारे में डिटेल से।

The Chopal, Indian Railway Facilities : भारतीय रेलवे देश के सबसे बड़े विभागों में गिना जाता है। इसमें एक ओर जहां लाखों कर्मचारी (railway employees news) काम करते हैं, वहीं करोड़ों यात्री इधर से उधर आवागमन करते हैं। इन यात्रियों को रेलवे की ओर से तमाम सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। महिलाओं व दिव्यांगों सहित आम नागरिक इन सुविधाओं का लाभ भी उठाते हैं।
खासतौर से वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे कई तरह की सुविधाएं देता है। इनके लिए रेलवे ने नियम (IRCTC rules for railway passengers) भी तय किए हुए हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस बारे में बताया है कि सरकार व रेलवे विभाग समय समय पर वरिष्ठ नागरिकों (Railway Facilities for Senior Citizens) सहित अन्य रेल यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करता है ताकि वे सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का लाभ उठा सकें।
यह कहना है रेल मंत्री का -
रेलवे की ओर से वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने राज्यसभा में जानकारी साझा की है। उनके अनुसार रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाओं को निचली बर्थ देने की सुविधा का प्रावधान किया हुआ है।
इस सुविधा का फायदा लेना टिकट बुकिंग (ticket booking system in railway) के समय स्थान उपलब्ध होने पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 से लेकर 2024-25 तक यानी दिसंबर 2025 तक देश के सभी नागरिकों यानी वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी आयु वर्ग के लगभग 2358 करोड़ यात्रियों ने रेलवे की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं सहित सस्ती व सुगम यात्रा का लाभ उठाया है।
बैटरी चालित वाहनों की व्यवस्था-
रेलवे की ओर से कई रेलवे स्टेशनों (big railway station in india) पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, रोगियों और गर्भवती महिलाओं के लिए बैटरी चालित वाहनों (BOVs) की सुविधा भी देता है। इसके अलावा विभिन्न यात्री आरक्षण प्रणाली (passenger reservation system) केन्द्रों पर अलग-अलग काउंटर उपलब्ध करा रहा है, जो काउंटरों की उपलब्धता पर निर्भर है। रेलवे देश के हर नागरिक को सस्ती सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहता है।
व्हील चेयर की भी मिलती है सुविधा-
रेलवे की ओर से हर संभव प्रयास रहता है कि रेलवे स्टेशनों पर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को कोई असुविधा न हो। इसके लिए व्हीलचेयर की सुविधा स्टेशनों (facilities on railway stations) पर की गई है। कई रेलवे स्टेशनों पर रैंप, लिफ्ट, एस्केलेटर के अलावा आई हेल्प बूथ भी वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों के लिए स्थापित किए गए हैं। रेलवे की ओर से सस्ती यात्रा के लिए यात्री टिकटों (railway ticket Discount) पर 55 करोड़ रुपये से अधिक की हर साल सब्सिडी भी दी जाती है। रेलवे 46 प्रतिशत छूट रेल टिकट पर नागरिकों को देता है।
महिलाओं व दिव्यांगों के लिए हैं ये सुविधाएं-
वरिष्ठ नागरिकों के अलावा रेलवे दिव्यांग लोगों और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर ट्रेन में खाली होने वाली निचली बर्थ का आवंटन करता है। जहां पर रेलवे (railway ticket concession) के उपनगरीय खंड हैं, वहां पर द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से प्रावधान किया गया है।
AC डिब्बों में सफर करने की सुविधा-
इंडियन रेलवे (indian railways) की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री का कहना है कि 45 साल से अधिक उम्र की महिलाओं व सभी गर्भवती महिलाओं को स्लीपर श्रेणी के हर डिब्बे में छह से सात निचली बर्थ उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके अलावा वातानुकूलित 3 टियर (3एसी) में हर कोच में निचली बर्थ और वातानुकूलित 2 टियर (2एसी) श्रेणियों के डिब्बों में भी तीन-चार निचली बर्थ का संयुक्त रूप से आरक्षण (Reservation rules in railway) दिया जाता है। हालांकि यह ट्रेन में उस श्रेणी के डिब्बों की संख्या के आधार पर निर्भर होता है।