The Chopal

इंसानियत को शर्मसार करता मामला, नहर में नहाने से 15 भैंसों की मौत, 500 से ज्यादा झुलसी

   Follow Us On   follow Us on
इंसानियत को शर्मसार हुए शर्मसार, नहर में नहाने से 15 भैंसों की मौत, 500 से ज्यादा झुलसी, जानें क्या है पूरा मामला

THE CHOPAL - हरियाणा के रोहतक से एक बहुत बुरी खबर भी आ रही है। यहां के बखेता गांव में अज्ञात लोगों द्वारा नहर में केमिकल डाल दिया गया. नहर में पीने आईं लगभग 15 भैंसें केमिकल के चलते मर भी गईं. वहीं लगभग 500 के लगभग भैंसों के झुलसने की खबर भी है। आपको बता दे की भैंसों के साथ पानी में उतरने वाले कुछ स्थानीय भी झुलस भी गए हैं। गांव के सरपंच की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ सदर थाने में मामला भी दर्ज कराया भी गया.

ये भी पढ़ें - GST : अब मकान किराए पर देने पर मकान मालिक को चुकाना पड़ेगा 18 % जीएसटी

15 भैंसों की मौत - 

इस प्रकार की घटना के बाद ग्रामीण बेहद गुस्से में भी हैं. रोहतक डीसी व SSP से ग्रामीण से मिलने के लिए पहुंचे. जानकारी के अनुसार अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज भी करवाया।  ग्रामीणों को केमिकल का सैंपल खुद ही अपने आप जांच के लिए भेजना भी पड़ा. फिलहाल पूरे गांव में दहशत का माहौल भी है. 

ये भी पढ़ें - Biparjoy Updates: गुजरात में तबाही के बाद अब बिपरजॉय की वजह से राजस्थान में भंयकर बरसात का खतरा

केमिकल

आपको बता दे की बखेता गांव के सरपंच चांद सिंह के अनुसार गांव के सभी लोग पशुओं को पानी भी पिलाते हैं, नहलाते हैं. अचानक नहर में उतरने से भैंसें झुलसने और तड़पने भी लगीं. जांच की गई तो यह पता चला कि नहर में किसी ने हानिकारक केमिकल डाला जय था। इसके चलते 15 गायों की मौत भी हो गई है.

पशुपालकों के लिए नुकसान

देश के ग्रामीण इलाकों के लिए पशुपालन आमदनी का सबसे ज्यादा बढ़िया स्रोत उभर कर भी आया है। बता दे की बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीण इस व्यवसाय के माध्यम से अपना जीवनयापन कर भी रहे हैं. ऐसे में इस प्रकार की घटनाएं पशुपालन के व्यवसाय के लिए कतई सही नहीं है।