ग्रेटर नोएडा के इन 30 गांवों की बदलेगी तकदीर, 200 करोड़ खर्च से मिलेगी स्मार्ट व्यवस्थाएं
UP News : उत्तर प्रदेश विकास के मामले में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है. प्रदेश में एक्सप्रेसवे से लेकर टाउनशिप का विकास तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब प्रदेश के गांवों को स्मार्ट विलेज में बदलने का कार्य शुरू हो चुका है.
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के आस पास के गांवों के लिए बड़ी खुशखबरी वाली खबर है. ग्रेटर नोएडा के 30 गांवों को आधुनिक सुविधा से लैस स्मार्ट विलेज में तब्दील किया जाएगा। प्राधिकरण ने यह बड़ा फैसला सेक्टर और गांव के बीच के विकास के अंतर को दूर करने के लिए लिया है. बड़े प्रोजेक्ट पर 200 करोड रुपए की लागत राशि आने की संभावना है। स्मार्ट विलेज में सीसीटीवी कैमरे, लाइब्रेरी, वाई-फाई और यातायात व्यवस्था के अलावा तमाम सुख सुविधा का ध्यान रखा जाएगा.
30 गांवो को मिलेगा फायदा
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के 30 गांवो को स्मार्ट विलेज योजना के तहत विकसित किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट की विस्तृत कार्य परियोजना बना ली गई है। पहले चरण के तहत निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं। इस परियोजना पर 200 करोड रुपए खर्च होंगे. प्राधिकरण ने सेक्टर और गांव के बीच विकास के अंतर को दूर करने के लिए गांव को आधुनिक बनाया जाएगा. किसी के तहत पहले चरण में 14 और दूसरे चरण के तहत 30 गांवो को स्मार्ट विलेज में तब्दील किया जाएगा.
तीन गांव में पूरे हुए कार्य
इस परियोजना के तहत कार्य शुरू हो चुकी है। तीन गांव में सिविल के कार्य पूर्ण हो चुके हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ग्रामीण विकास के लिए 500 करोड रुपए की FD करवा दी है. गांव मायचा, घरबार और तिलपता करनवास कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं. गांवों में योजना के तहत नाली सड़क स्ट्रीट लाइट खेल का मैदान इंटरलॉकिंग फाइल कोल्हापुर का सुंदरीकरण लाइब्रेरी सामुदायिक केदो का सुंदरीकरण सीवर के काम शुरू हो चुके हैं.
ये गांव शामिल
इन गांवों में जनता को आधुनिक सुविधा मुहैया कारवाई जाएगी। इस योजना के तहत विकास कार्य शुरू करा दिए गए हैं। इन गावों में सीसीटीवी कैमरे, लाईब्रेरी, वाईफाई, परिवहन ववस्था लोगों को मिलेगी। योजना के तहत मिलक लच्छी, कैलाशपुर उर्फ किरचपुर, देवला, अमीनाबाद उर्फ प्याना, तिलपता करनवास, जलपुरा, चिपियाना खुर्द तिगरी, मायचा, युसुफपुर चक शहबेरी, चीरसी, सादुल्लापुर, छपरौला, घोड़ी बछेड़ा, घरबरा, खैरपुर गुर्जर, कासना, डाढ़ा, इटेहरा, हैबतपुर, धूममानिकपुर, घंघोला, लडपुरा, अस्तौली, सिरसा, कुलेसरा, ऐच्छर, खानपुर, मुर्शदपुर, लुक्सर व सफीपुर गांव शामिल हैं।