UP के इस जिले में बनाया जाएगा 22 किलोमीटर का सबसे लंबा फ्लाईओवर, 20 गांव की जमीन होगी अधिग्रहण
The Chopal , UP : उत्तर प्रदेश में रेलवे महत्वाकांक्षी परियोजना पर लगातार तेजी से कार्य कर रहा है. इस परियोजना में 22 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा जिसकी लागत 1250 करोड रुपए तक आएगी. बता दें कि यह जिले का सबसे लंबा फ्लाईओवर होगा. पिछले दिनों इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किया गया था. उसके बाद अब आगे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से वाया हरदुआगंज - बरेली तक ब्रांच रेल लाइन है. इसी रेलवे लाइन से हावड़ा की तरफ एवं हरदुआगंज बरेली जाने वाली ट्रेन हावड़ा नई दिल्ली मुख्य मार्ग से गुजरती है. जिसके कारण यह महत्वपूर्ण रेल मार्ग व्यस्त हो जाता है. इस पर कई बार ट्रेनों को रोकने की समस्या को देखते हुए दाऊद खान से हरदुआगंज तक लगभग 22 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण करवाया जा रहा है.
की जाएगी जमीन अधिग्रहण
इस पुल के प्रोजेक्ट के लिए 20 गांव की जमीन अधिग्रहण की जाएगी. इसके लिए जमालपुर सिया, रफीकपुर सिया, खेरूपुरा छैरत सुढियाल, इमलौठ, रठगांव, सियाखास, बरई - सुभानगढ़ी, चुआवली, महरावल, इलियासपुर, जाफराबाद - बरौला, सिंधोली, अलीनगर, कमलापुर, रहमतपुर गढ़मई, में भदेसी माफ़ी, नगला पानखानी, पड़ियावली, दाऊद खां, चिरौला इत्यादि 20 गांव की जमीन अधिग्रहण की जाएगी.
22 किलोमीटर लंबे रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण में 1250 करोड रुपए खर्च होंगे यह उपनगरीय इलाके का सबसे लंबा फ्लाईओवर बनेगा.
Also Read : पूर्वांचल एक्सप्रेस से जुड़ने वाले इस फोरलाइन का प्लान हुआ था स्थगित, NHAI पटना योजना बदली