UP के 4 जिलों के 96 गांवों से गुजरेगा नया ग्रीन हाईवे, सुगम बनेगा सफर
UP News : उत्तर प्रदेश के इन चार जिलों के 96 गावों बीच नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत प्रदेश के चारों जिलों 112 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड हाईवे बनाया जाएगा। यह हाईवे इलाके में आने वाले गावों को काफ़ी फायदा पहुंचाएगा। इसके लिए डीपीआर का काम शुरू कर दिया है।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश कानपुर से रमईपुर से महोबा के कबरई तक की जनता का सफर अब सहूलियत बड़ा होने वाला है। इसके लिए प्रदेश में सरकार द्वारा 112 किलोमीटर लंबे ग्रीन हाईवे का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जल्द ही डीपीआर का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद अब हाईवे का निर्माण जल्द ही बनने के आसार दिखने लगे हैं। इस हाईवे का निर्माण हो जाने के बाद प्रदेश के चार जिलों और 96 गावों को काफी फायदा होगा। प्रदेश के इन गावों के लोगो की चांदी होंगी।
यह ग्रीन हाईवे कानपुर नगर, फतेहपुर, हमीरपुर व महोबा के 96 गांव के समीप से गुजरेगा। इससे इन गांवों के विकास की उम्मीद जगने लगी है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2021 में कानपुर सागर हाईवे के समानांतर कानपुर के रमईपुर के रिंग रोड से महोबा के कबरई कस्बे तक ग्रीन हाईवे बनाने की घोषणा की थी। इसके निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सर्वे की कराया था।
इस ग्रीन हाईवे कानपुर नगर, फतेहपुर, हमीरपुर व महोबा के 96 गांवों के समीप से गुजरेगा। बीते दिनों पहले नितिन गडकरी लखनऊ एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इस ग्रीन हाईवे की डीपीआर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को दिए हैं। इस मार्ग के बनने से कानपुर-सागर मार्ग पर यातायात का लोड कम होगा। इस हाईवे का निर्माण हो जाने के बाद कानपुर से महोबा तक के 96 गांव की तो मानो लॉटरी लग गई है।
यहाँ से होकर गुजरेगा हाइवै
कानपुर से कबरई के मध्य बनने वाला ग्रीन हाईवे हमीरपुर तहसील के पत्योरा डांडा, देवगांव, गहतौली,जलाला, पचखुरा बुजुर्ग, टेढ़ा, पंधरी,पारा रैपुरा, इटरा, चंदपुरवा बुजुर्ग, इंगोहटा आदि से गुजरेगा। इसी तरह मौदहा तहसील के अरतरा, परक्षा, करहिया, छिमौली, मदारपुर, अकौना, रीवन, रतवा आदि से होकर गुजरेगा। जबकि महोबा के खन्ना, चिचारा, बन्हिगा, बरवई, गौहरी, कबरई आदि मौजे से यह निकलेगा।