The Chopal

UP के इस शहर में बनेगी राज्य की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप, 142 हेक्टेयर में जमीन पर होगी विकसित

UP News : उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से सटे मेरठ के मोहिउद्दीनपुर इलाके में प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित होने जा रही है। ये टाउनशिप लाखों लोगों के आशियाने का सपना पूरा करेगी।

   Follow Us On   follow Us on
UP के इस शहर में बनेगी राज्य की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप, 142 हेक्टेयर में जमीन पर होगी विकसित

Uttar Pradesh News : गाजियाबाद से सटे मेरठ के मोहिउद्दीनपुर इलाके में प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित होने जा रही है। ये टाउनशिप लाखों लोगों के आशियाने का सपना पूरा करेगी।सबसे बड़ी बात ये है कि प्रदेश की इस पहले इंटीग्रेटिड टाउनशिप को दिल्ली मेरठ रैपिड एक्स स्टेशन मेरठ साउथ के नजदीक मोहिउद्दीनपुर के पास बसाया जा रहा है। दिल्ली के लोग भी इस टाउनशिप का रूख करेंगे, क्योंकि यहां पर न तो जाम की टेंशन होगी और न ही दिल्ली से दूरी की। इस टाउनशिप बनाने में 2 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे।  इस टाउनशिप के लिए किसानों से मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने बैनामा शुरू कर दिया है। दिल्ली रोड पर विकसित होने जा रही प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप की जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

यह टाउनशिप शहर के एक छोर पर होगी। यहां से गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली, फरीदाबाद जैसे शहरों में पहुंचना आसान होगा। यहां आबादी के साथ ही उद्योग विकसित होंगे। अभी तक 54 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा चुकी है।

मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) पहले फेज के तहत 142 हेक्टेयर में टाउनशिप विकसित करेगा। इसके साथ ही स्पेशल डवलपमेंट एरिया (एसडीए) भी प्रस्तावित है। एनसीआरटीसी ने यहां मिश्रित भू उपयोग रखा गया है। यहां रिहाइश के साथ ही औद्योगिक गतिविधियां भी होंगी। मेरठ साउथ स्टेशन पर रैपिड और मेट्रो दोनों ही ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। रैपिड लगातार चल रही है। यहां से ट्रेन बदलकर आसानी से सफर किया जा सकेगा। इसके अलावा यहां बस टर्मिनल भी बनाया जाएगा, जिसका काम दो महीने के भीतर शुरू होने की संभावना है।

दूसरी ओर इस टाउनशिप से शहर के साथ ही आसपास के जिलों से भी आवागमन आसान होगा। आरआरटीएस स्टेशन, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, मोहिउद्दीनपुर स्टेशन की दूरी यहां से महज डेढ़ किमी रहेगी। वहीं, सिटी स्टेशन से दस और परतापुर से चार किमी की दूरी रहेगी। ऐसे में यहां तैयार सामान को बाजार भी सुलभता से मिलेगा। वहीं जून तक मोदीपुरम से पूरे मेरठ में रैपिड शुरू होने का लक्ष्य है। परतापुर, गगोल सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से भी फीडर मार्ग के माध्यम से टाउनशिप जुड़ेगी।

क्या होगा इंटीग्रेटेड टाउनशिप में?

रेजिडेंशियल के साथ-साथ कॉमर्शियल लैंड भी होगी। ग्रुप हाउसिंग, वेयर हाउस,आईटी सेक्टर,  नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनी के बड़े ऑफिस, पब्लिक रिग्रेशन, मॉल,  हाई स्पीड शॉपिंग कॉम्पलैक्स, हॉस्पिटल्स की बड़ी चेन,इंटरनेशनल कपंनी के आउटलेट्स के साथ और भी बहुत कुछ होगा। ऐसा कह सकते हैं कि यहां का विकास गुड़गांव की तर्ज पर  होगा। अत्याधुनिक पार्किंग स्थल रहेगा और इसका सुंदरीकरण विश्वस्तरीय रहेगा। यह प्रदेश की पहली ऐसी इंटीग्रेटेड TOD टाउनशिप होगी जिसमें शापिंग कांप्लेक्स के ऊपर फ्लैट भी बनाए जाएंगे। इसमें तीन चार मंजिल तक नीचे शापिंग कांप्लेक्स होंगे तो वहीं उसके ऊपर गगनचुंबी फ्लैट बनेंगे।