The Chopal

राजस्थान में 9 मंजिला बनेगा ये रेलवे स्टेशन, यात्रियों के लिए विकसित होंगी अनेक सुविधाएं

Rajasthan News : रेलवे द्वारा लगातार नई ट्रेनों के संचालन के साथ स्टेशन री-डवलपमेंट, अमृत भारत स्टेशन स्कीम पर तेजी से कार्य हो रहा है। ऐसे ही रेलवे की ओर से राजस्थान में इस रेलवे स्टेशन की सूरत बदली जा रही है। इस स्टेशन की इमारत नौ मंजिला बनाई जाएगी। बिल्डिंग के निर्माण में स्थानीय कला, हैरिटेज और आधुनिक समावेश को शामिल किया जाएगा। इस पर वे सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी, जो एक एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलती है।

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान में 9 मंजिला बनेगा ये रेलवे स्टेशन, यात्रियों के लिए विकसित होंगी अनेक सुविधाएं

Bikaner News : देश के रेलवे स्‍टेशनों को कायाकल्‍प किए जाने की कवायत शुरू हो चुकी है। कई रेलवे स्‍टेशनों पर रिडेवलपमेंट का काम जारी है। इसी के साथ बीकानेर रेलवे स्‍टेशन की तस्वीर बदलने की कवायद ने तेजी पकड़ ली है। जिले में इस नौ मंजिला रेलवे स्टेशन में वे सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी, जो एक एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलती है। इसके आगमन और प्रस्थान द्वार पर बीकानेरी शैली के चित्र यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।

करीब 400 करोड़ की लगत से रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तेज पर हाईटेक बनाना का काम किया जाएगा। रेलवे अफसरों ने बताया कि पहले स्‍टेशन के गेट नंबर एक की तरफ काम शुरू होगा और बाद में रेलवे दूसरी तरफ काम शुरू करेगा। यहां रेल यात्रियों को प्‍लेटफार्म तक पहुंचाने के लिए अलग व्‍यवस्‍था होगी तो उन्‍हें बाहर निकलने के‍ लिए अलग मार्ग होगा।

सीनियर डीसीएम महेश चंद्र जेवलिया ने बताया कि 2067 तक शहर की जरूरतों को ध्यान में रखकर स्टेशन का री-डेवलपमेंट प्लान तैयार किया गया है। कार्य के तहत स्टेशन पर 9 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसमें 3 मंजिल पर यात्री सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इनमें आगमन व प्रस्थान लॉबी, वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, फूड कोर्ट, कैफेटेरिया, मॉड्यूलर टॉयलेट सहित अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी। स्टेशन पर आने और जाने व्यवस्था अलग अलग रहेगी।

एस्केलेटर के माध्यम से प्लेटफार्म तक जा सकेंगे

डीसीएम महेश चंद्र जेवलिया ने बताया कि करीब 36 मीटर चौड़ा एयर कॉनकोर्स बनेगा, जिसमें यात्रियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। वहीं से यात्री एस्केलेटर के माध्यम से प्लेटफार्म तक जा सकेंगे। वहीं, आने वाले यात्रियों के लिए अलग एस्केलेटर की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था भी दोनों तरफ अलग-अलग रहेगी। इसके साथ ही कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का भी मास्टर प्लान में प्रस्ताव है। इस कार्य को पूरा करने के लिए टेंडर में तीन साल का समय रखा गया है। लेकिन इतना तय है कि आने वाले समय में बीकानेर रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय सुविधाएं लिए हुए होगा।

रेल यात्री और कर्मचारियों को मिलेगी नई सुविधाएं 

डीसीएम महेश चंद्र जेवलिया ने बताया कि नए स्‍टेशन में आधुनिक सुविधाएं होंगी। दोनों ओर से आने वाले यात्रियों को सुविधाजनक तरीके से प्‍लेटफार्म तक पहुंचाया जाएगा तो वहीं बीकानेर स्‍टेशन पर उतरने वाले रेल यात्रियों को बाहर निकलने के लिए आसानी रहेगी। उनके लिए अलग मार्ग होगा। क्राउड मैनेजमेंट के लिए अलग से ध्‍यान रखा गया है। दूसरी तरफ पार्किंग और कर्मिशयल कॉम्‍प्‍लेक्‍स से भी रेलयात्रियों को फायदा मिलेगा।