The Chopal

रेवाड़ी से राजस्थान जाने वाली ये ट्रेन 18 दिन बंद रहेगी, रेलवे ट्रैक दोहरीकरण के कार्य होंगे

Rajasthan Railway News : राजस्थान से रेवाड़ी के बीच आवागमन करने वाली कई ट्रेन 18 दिन तक बंद रहेगी। इस रेल रेलवे लाइन पर दोहरीकरण कार्य चने की वजह से इन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। इस रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण होने के बाद नियमित रूप से इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को ट्रेन में सफर करने का लाभ मिलेगा। साथ ही माल ढुलाई में भी काफी हद तक फायदा मिलेगा।

   Follow Us On   follow Us on
रेवाड़ी से राजस्थान जाने वाली ये ट्रेन 18 दिन बंद रहेगी, रेलवे ट्रैक दोहरीकरण के कार्य होंगे

Churu Railway News : राजस्थान में रतनगढ़-चुरु रेल लाइन को डबल पटरी किया जा रहा है। जिस वजह से इस महीने में झुंझुनू से सीकर के बीच चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इसके चलते रेवाड़ी से सीकर के बीच आवागमन करने वाली ट्रेन 10 मई से लेकर 28 मई तक निरस्त रहेगी। यह गाड़ी दोपहर के 3 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर शाम को 7 बजकर 10 मिनट पर झुंझुनू पहुंचती है। यही ट्रेन वापसी के दौरान झुंझुनू से 8.33 चल कर दोपहर में रेवाड़ी स्टेशन पर ठहराव करती है।

दरअसल जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि यह ट्रेन हिसार से रेवाड़ी तथा रेवाड़ी से सीकर के बीच आवागमन करती है। रेल लाइन पर दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे की तरफ से सीकर-रेवाड़ी ट्रेन को निरस्त किया गया है। यह ट्रेन 10 मई से लेकर 29 मई तक बंद रहेगी।

इसी बीच हफ्ते में चार दिन झुंझुनूं होकर चलने वाली कोटा-हिसार-सिरसा ट्रेन 5 मई से 26 मई तक झुंझुनूं होकर चलेगी। अभी यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार को ही चलती है। तीन दिन मंगलवार, बुधवार व रविवार को यह सीकर से चूरू होकर चलती है। अब यह ट्रेन कोटा से रात को चलकर सुबह 7:56 बजे झुंझुनूं आएगी और दोपहर में सिरसा पहुंचेगी। शाम को सिरसा से चलकर रात 9:05 बजे झुंझुनूं आती है। इस ट्रेन के झुंझुनूं होकर चलने से जिले के लोगों को 22 दिन तक रात नौ बजे रोजाना जयपुर जाने के लिए ट्रेन मिलेगी।

गंगानगर- बांद्रा अरावली एक्स. भी झुंझुनूं होकर चलेगीगंगानगर से बांद्रा तक चलने वाली अरावली एक्सप्रेस भी मई में 11 दिन लोहारू-झुंझुनूं होकर चलेगी। अभी यह ट्रेन गंगानगर से राजगढ़, चूरू, बिसाऊ, सीकर होकर चल रही है। इसे 16 मई से 26 मई तक गंगानगर से राजगढ़, लोहारू व झुंझुनूं होकर चलेगी। यह ट्रेन लोहारू व झुंझुनूं में ठहराव करेगी। इससे झुंझुनूं जिले के लोगों को मुंबई जाने में सहूलियत रहेगी। इसी तरह सप्ताह में एक दिन चलने वाली फिरोजपुर कैंट से रामेश्वरम एक्सप्रेस भी 6 मई को चूरू-फतेहपुर रूट की बजाय लोहारू-झुंझुनूं होकर जाएगी।

News Hub