The Chopal

Tina Dabi Marksheet: IAS टीना डाबी की मार्कशीट हुई इंटरनेट पर वायरल, जानिए कितने मिले अंक

   Follow Us On   follow Us on
Tina Dabi Marksheet

IAS Tina Dabi: राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी आए दिन चर्चा में रहती हैं। कभी उनकी तस्वीरें वायरल होती हैं तो कभी वे अपने किए गए कामों को लेकर चर्चा में आती हैं। लेकिन, इस बार टीना डाबी यूपीएससी की मार्कशीट (Tina Dabi Marksheet) वायरल  हो रही है, जिसे लेकर एक बार फिर वे चर्चा में आई हैं। 

दरअसल, टीना डाबी 2016 में आईएएस अधिकारी बनी थी। 2015 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था। इसके बाद से वे लगातार चर्चा में रहती हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाले डीना डाबी ने 2015 बैच में सेकंड टॉपर रहे अतहर आमिर से 2018 में शादी की थी। हालांकि, ये शादी लंबी नहीं चल सकी, 2021 में दोनों ने एक एक दूसरे से तलाक ले लिया। 20 अप्रैल 2022 को टीना डाबी ने आईएएस प्रदीव गवांडे के साथ जयपुर में दूसरी शादी कर ली। उनकी दूसरी शादी को लेकर भी जमकर चर्चा हुई थी। वर्तमान में आईएएस टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर की हैं।   

टीना डाबी की वायरल मार्कशीट

अब सोशल मीडिया पर टीना डाबी की मार्कशीट वायरल हो रही है। जिसके मुताबिक टीना डाबी को यूपीएससी एग्जाम में 52.49 प्रतिशत अंक मिले थे। निबंध लेखन में उन्हें 250 में से एक 145 अंक, जीएस फर्स्ट में 119, जीएस सेकंड में 84, जीएस थर्ड और फोर्थ में 111 व 110, पोलिटिकल साइंस फर्स्ट में 128 व सेकंड में 171 अंक हासिल किए थे. जबकि इंटरव्यू में उन्हें 275 में से 195 नंबर मिले थे। हालांकि, ये दावा नहीं किया जा सकता है कि डीना डाबी की ये मार्कशीट असली है या फर्जी.

Also Read: Mausam : आने वाले दो दिनों में बदल जाएगा बिहार के मौसम का मिजाज, बारिश की भी हैं संभावना