The Chopal

Toll Plaza: वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, अब पूरे देश से हटेंगे टोल प्लाजा

Toll Plaza: वाहन चालकों के लिए खुशखबरी। आपको बता दें कि सरकार की ओर से आए एक अपडेट के अनुसार पूरे देश से टोल प्लाजा हटाए जाने वाले है। इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़े...

   Follow Us On   follow Us on
Good news for drivers, now toll plazas will be removed from the entire country.

The Chopal News:- सरकार हाइवे के टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर लगने वाले एवरेज टाइम को कम करने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में देश में हाइवे पर मौजूदा टोल प्लाजा को हटाने के लिए सरकार अगले 6 महीने में जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन सिस्मट समेत अन्य टेक्नोलॉजी पेश करेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी.

हाइवे पर जाम से बचने में मिलेगी मदद-

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य हाइवे पर वाहनों को जाम से बचाना है. उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का इस समय टोल रेवेन्यू 40,000 करोड़ रुपये है और यह दो-तीन साल में 1.40 लाख करोड़ हो जाएगा.

Also Read: Buildings Construction : जब देश में नहीं था सीमेंट, जानें कैसे बनते थे मजबूत घर व किले

3 दिन Delhi बंद पर अब सब क्लियर, दिल्ली-NCR वाले जान लें हर सवाल का जवाब

उन्होंने कहा, सरकार देश में हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा (Toll Plaza) को हटाने के लिए जीपीएस आधारित टोल सिस्टम जैसी टेक्नोलॉजी लाने पर विचार कर रही है. हम छह महीने में नई टेक्नोलॉजी लेकर आएंगे.

नंबर प्लेट से टोल कलेक्शन का चल रहा काम-

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वाहनों को रोके बिना टोल कलेक्शन करने के लिए स्वचालित नंबर प्लेट पहचान प्रणाली (स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरा) की परीक्षण योजना पर काम कर रहा है. वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान, टोल प्लाजा पर एक वाहन के रुकने का औसत समय 8 मिनट था. 2020-21 और 2021-22 में फास्टैग (FASTags) आने के बाद प्लाजा पर वाहनों के रुकने का औसत समय घटकर 47 सेकेंड रह गया.

नए Noida का मास्टर प्लान तैयार, वेयरहाउस व छोटे उद्योगों का भी होगा खास इंतजाम