The Chopal

Tractor Speaker Challan: ट्रैक्टर पर 52 स्पीकर बजाकर दौड़ा रहा था यह शख्स, पुलिस करेगी 1 लाख से ऊपर का चालान

   Follow Us On   follow Us on
Tractor Speaker Police Challan

Tractor Speaker Police Challan: पंजाब में पुलिस ट्रैक्टरों पर बड़े-बड़े स्पीकर लगाकर तेज आवाज में गाने बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पंजाब के जिले लुधियाना ट्रैफिक पुलिस के सामने एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है. ट्रैक्टर चालक ने अपने ट्रैक्टर पर 52 स्पीकर वाला साउथ सिस्टम लगा रखा था. जिनकी ऊंचाई ट्रक से भी ज्यादा थी. इतना ही नहीं स्पीकर के साथ साथ उसने प्रेशर होरन भी लगा रखा था. 

लुधियाना में खन्ना ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस ट्रैक्टर को पकडकर थाने में लाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि यह शख्स इसी ट्रैक्टर के साथ स्कूल और कॉलेजों के बाहर आवाज में स्पीकर बजाया करता था. पुलिस ने बताया कि पहले ही शख्स को वार्निंग दी गई थी लेकिन अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो पुलिस ने पकड़ने के लिए इसका पीछा किया. इसमें ट्रैक्टर को तेज स्पीड से भगा ले गया. कुछ दूरी पर पीछा करने के बाद ट्रैक्टर को पकड़ा गया.

नहीं मिले डॉक्यूमेंट

ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने बताया कि के पास में ही इनका नंबर है और आरसीबी नहीं है. और ना ही इनका इंश्योरेंस फॉर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट है. किसी ट्रैक्टर का चालान होना पहला मामला है.

Also Read: Indian Railways: देश की इकलौती ऐसी रेलगाड़ी, जिसमें ना लगती टिकट ना होता टीटी