UP के इन जिलों के बीच बनेगी टू लेन सड़क, 14 करोड़ होंगे खर्च
UP News : उत्तर प्रदेश में इन जिलों बीच टू लेन सड़क बनाने की योजना बनाई जा रही है। शान द्वारा इस प्रोजेक्ट पर 14 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। इस मार्ग का चौड़ीकरण होने के बाद दोनों इलाकों के लोगों का आवागमन काफी बेहतर होगा।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में महमूदाबाद से कुर्सी होते हुए लखनऊ तक टू-लेन सड़क बनेगी। शासन से इसके लिए 14.86 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। पहली किस्त में 6.43 करोड़ रुपये अवमुक्त किए गए हैं। 3.19 किमी लंबाई में यह सड़क अब सात से 10 मीटर चौड़ी हो जाएगी। इससे आवागमन सुगम होगा। लोक निर्माण विभाग ने सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण की कवायद शुरू कर दी है।
महमूदाबाद से कुर्सी होते हुए लखनऊ जाने वाला मुख्य मार्ग अति व्यस्त है। वर्तमान में यह सड़क सात मीटर चौड़ी है। यातायात का दबाव देखते हुए सड़क की यह चौड़ाई पर्याप्त नहीं है। इस सड़क के चौड़ीकरण को लेकर बाराबंकी जनपद तक काम किया जा रहा है। सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र में आने वाले करीब तीन किमी का हिस्सा चौड़ीकरण से वंचित रह गया था।
सन की ओर से अब चैनेज 51 से 54.19 तक 3.19 किमी लंबाई में सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए 12 करोड़ 86 लाख 66 हजार रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। पहली किस्त में 6 करोड़ 43 लाख 33 हजार रुपये जारी हुए हैं। अब 3.19 किमी लंबाई में यह सड़क टू-लेन विद पेव्ड शोल्डर (इंटरलॉकिंग पटरी) बनेगी। इससे लाखों राहगीरों का आवागमन सुगम होगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मिथिलेश वर्मा ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
आवागमन में मिलेगी सुविधा
महमूदाबाद, कुर्सी-लखनऊ राज्य मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर प्रदेश सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। सड़क चौड़ी होने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।