UP Cheapest Market : मात्र बुधवार को खुलता है यूपी का ये बाजार, हर सामान मिलता है बेहद सस्ता

अगर आपका बजट कम है और आप शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको यूपी के सबसे सस्ते मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं। यह मार्केट सिर्फ बुधवार को ही खुलता है।
   Follow Us On   follow Us on
Mercury market of UP opens only on Wednesday, every item is available very cheap

UP Market : खरीदारी करने का शौक हर किसी को होता है, खासकर जब आपको आपकी आवश्यकताओं के समान बजट में प्राप्त हो जाते हैं. लखनऊ में एक ऐसी बाजार है, जिसे ‘बुद्ध के बाजार’ के नाम से जाना जाता है, जो हर हफ्ते आयोजित होता है।

यहां पर आपको घर की आवश्यकताओं के सारे सामान को सस्ते और मानव्य मूल्यों पर प्राप्त करने का अवसर मिलता है. इस बाजार की विशेषता यह है कि यह सभी वर्गों के लिए उपयुक्त है, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति छोटी हो या बड़ी. आज के महंगाई के दौर में, हर कोई सस्ते और उत्तम वस्त्र और सामान की तलाश में रहता है, और यह बाजार उनकी इच्छाओं को पूरा करने का सशक्त माध्यम प्रदान करता है।

बुद्ध बाजार अपने कम दामों में मिलने वाले समानों के लिए जाना जाता है. ये बाजार निशातगंज चौराहे से गोल चौराहा तक लगती है, जो की सिर्फ बुधवार को लगती है. यहां पर आप एक छोटी सूई से लेकर घर के फर्नीचर तक ले सकते है और अपने बजट के अनुसार मोल भाव भी कर सकते है. लेकिन कुछ दुकानें ऐसी है जो फिक्स रेट पर चलती हैं।

कपड़े,फर्नीचर,खानपान का सामान-

एक दुकानदार ने बताया यहां एक तरफ लेडीज के कपड़े बिकते है, तो दूसरी ओर जेन्ट्स के जींस,पैंट,शर्ट भी उपलब्ध है. कपड़े ही नहीं बल्कि खाने पीने और घर में सजाने के समान भी आसानी से खरीद सकते है. जैसे पर्दा के अनेक वेराइटी, बेड शीट,कुशन कवर सही दामों में मिल जाते है।

महिलाओं को आता है खूब पसंद-

बाजार में खरीदारी करने वाली एक महिला ने बताया की यहां कपड़ो से लेकर बच्चों के फैंसी जूते-चप्पल से लेकर बड़ों के जूते-चप्पल,नागड़े भी बिल्कुल सस्ते दामों में आराम से मिल जाएंगे. किसी को गिफ्ट देने के लिए भी सस्ते से लेकर महंगे आइटम बजट के अनुसार मिल जाते है।

ऐसे पहुंचे मार्किट-

अगर आप भी करना चाहते है बुद्ध बाजार से शॉपिंग तो आना होगा निशातगंज गंज,गोल चौराहा.आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो,कैब या मेट्रो से निशातगंज मेट्रो स्टेशन आ सकते है, वहां से 200 मीटर के  बाद से मार्केट शुरू हो जाती है।

Also Read: UP में 75 साल बाद इस गांव में अब जाकर पहुंची बिजली, बल्ब जला देख ग्रामीण बोले...