The Chopal

UP News : उत्तर प्रदेश में सवा करोड़ परिवारों को मिलेगी जमीन, सीएम योगी का बड़ा फैसला

UP News: योगी सरकार ने हाल ही में जारी किए गए एक अपडेट में कहा गया है कि दिसंबर 2023 तक राज्य के एक करोड़ बीस लाख परिवारों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत पट्टे की जमीन दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में जाति और जनजाति से जुड़े लोगों को पहचान नहीं मिली थी, लेकिन आज वे पहचान के मोहताज नहीं हैं..

   Follow Us On   follow Us on
UP News: 1.25 crore families will get land in Uttar Pradesh, big decision of CM Yogi

The Chopal - गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि दिसंबर 2023 तक राज्य के एक करोड़ बीस लाख परिवारों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत पट्टे की जमीन मिल जाएगी। योगी ने अलीगढ़ में 497 करोड़ रुपये की 208 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की घोषणा करते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में 75 लाख परिवार ऐसे हैं जिनके पास घर हैं, उनके पास वहीं जमीन है। पीएम स्वामित्व योजना के तहत दिसंबर 2023 तक उत्तर प्रदेश में एक करोड़ बीस लाख परिवारों को पट्टे की जमीन मिल जाएगी। 

ये भी पढे - जमीन व प्रॉपर्टी खरीदते समय ध्यान में रखें यह पर जरूरी डॉक्यूमेंट, कहीं बाद में लगाने पड़े कोर्ट कचहरी के चक्कर 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 के पहले अनुसूचित जाति और जनजाति से जुड़े लोगों के सामने पहचान का संकट खड़ा होता था, लेकिन आज वह पहचान के मोहताज नहीं हैं। बाबा साहब भीमराव आंबेडर ने जिस समरस समाज की स्थापना का सपना देखा था उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार पूरे देश में साकार कर रही है। एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना उसी की साक्षात अनुभूति है। इसी के तहत अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का नर्मिाण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। वहीं बाबा विश्वनाथ धाम में बड़ा बदलाव हुआ है।

लालपुर में महर्षि वाल्मीकि की पावन जन्मस्थली का पुनरोद्धार हो रहा है। इसके साथ ही संत रविदास की पावन जन्मस्थली में भी व्यापक सुंदरीकरण का कार्य केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर रही है। सरकार की ओर से भगवान वाल्मीकि की जयंती पर हर मंदिर में अखंड रामायण का पाठ कराया जा रहा है, जिससे समाज को जोड़ने का काम किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि पहले पर्व और त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने से रोका जाता था, लेकिन आज डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है।

ये भी पढ़ें - 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते मिली सौगात के बाद अब आठवें वेतन आयोग को लेकर होगी मौज 

उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का कार्य भी प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। तकनीक का प्रयोग करते हुए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए डीबीटी के माध्यम से धनराशि को लाभार्थी के खातों में पहुंचाया जा रहा है। वहीं सही लाभार्थी तक राशन पहुंने के लिए ई पॉस मशीन का उपयोग किया जा रहा है। 

योगी ने कहा कि प्रदेश के गरीब और वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पीएम वश्विकर्मा, वश्विकर्मा श्रम सम्मान, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, कन्या सुमंगला, कृषक दुर्घटना बीमा योजना जैसी दर्जनों योजनाएं चलाई जा रही हैं। पहले समाज के कई निचले तबको के लिए शासन के पास कोई योजना नहीं होती थी, लेकिन आज डबल इंजन की सरकार उनको केंद्र में रखकर योजनाएं बना रही है। प्रदेश के बेसिक शक्षिा परिषद के स्कूलों में एक करोड़ 91 लाख बच्चों को फ्री में यूनिफॉर्म दी जा रही है।

वहीं पौने तीन करोड़ परिवारों को शौचालय, 55 लाख परिवारों को एक-एक आवास, एक लाख से अधिक गांवों में बिजली पहुंचाने का कार्य हुआ, जहां एक करोड़ 56 लाख परिवारों को फ्री में बिजली के कनेक्शन दिये गये हैं। पीएम स्वनिधि योजना के तहत 14 लाख पटरी व्यवसायियों को बैंक से जोड़ा गया है। सरकार ने उन्हे साहूकारों के कर्ज से मुक्त कराने का काम किया गया है। 

मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने कहा कि बाबा साहेब से जुड़े स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, चाहे मऊ हो, दल्लिी, मुंबई, इंग्लैंड का वह भवन जहां रहकर उन्होंने उच्च शक्षिा हासिल की या नागपुर की दीक्षा भूमि, इन सभी स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ में डॉ. भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र की स्थापना की जा रही है, जहां पर अनुसूचित जाति-जनजाति के नौजवानों को उच्च शक्षिा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही उच्च अध्ययन करने की व्यवस्था का काम अंतिम दौर में है।

उन्होंने कहा कि जहां पर अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति निवास कर रहा है, अगर आरक्षित श्रेणी की वह भूमि नहीं है तो उसको वहीं पर मकान बनाने के लिए उस जमीन का पट्टा उपलब्ध करवाने की कार्रवाई डबल इंजन की सरकार करेगी। वहीं आरक्षित श्रेणी की भूमि होने पर अतिरक्ति भूमि दे करके उनके पुनर्वास की प्रापर व्यवस्था की जाएगी। साथ ही अनुसूचित जाति-जनजाति से जुड़े हुए किसी भी गरीब और वंचित को उजाड़ने का काम प्रशासन नहीं कर पाएगा क्योंकि डबल इंजन की सरकार आपके साथ खड़ी है।