UP Railway : इस रूट पर बढा दी गई 6 ट्रेन, 37 ट्रेनों को बदल गया समय, यात्री देखें लिस्ट
The Chopal , Railway : एक अक्तूबर 2023 के बाद रेलवे में कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किए जा रहे हैं। इसका कारण है कि दिल्ली के रूट पर 6 ट्रेनें बढ़ाई गई हैं। इन ट्रेनों को समय देने के लिए अन्य ट्रेनों के समय में बदलाव किए जा रहे हैं। कई ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जाएगी। अब नई व्यवस्था के हिसाब से ट्रेनों का संचालन होगा।
उत्तर मध्य रेलवे नई ट्रेनों के साथ अन्य ट्रेनों के बदलाव एक अक्टूबर से लागू करेगा। जहां 6 नई ट्रेनों को बढ़ाया जा रहा है वहीं कालिंदी एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों के नंबर भी बदले जाएंगे। इसके अलावा प्रयागराज से अहमदाबाद चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन का समय बदलेगा। प्रयागराज-अहमदाबाद सुपरफास्ट ट्रेन पहले शुक्रवार शाम सात बजे चलती थी। इसका समय बदलकर दस मिनट पहले कर दिया गया है। अब ट्रेन 6.50 पर रवाना होगी।
इनके अलावा दिल्ली की ओर जाने वाली 37 ट्रेनों के समय बदले जाएंगे। दिल्ली की ओर जाने वाली प्रयागराज मंडल में 16, झांसी में 7 और आगरा मंडल में 14 ट्रेनें हैं जिनके समय बदले जा रहे हैं। साथ ही आठ ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई गई है।
इन ट्रेनों की बढ़ी स्पीड
- नई दिल्ली की 12581 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस अब 100 मिनट से कम समय में दिल्ली पहुंचेगी।
- 11108 प्रयागराज-ग्वालियर बुंदेलखंड 25 मिनट जल्दी पहुंचेगी।
- 22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस बयाना से प्रयागराज पांच मिनट जल्दी पहुंचेगी।
इन नई ट्रेनों को बढ़ाया
- 20961/20962 उधना-बनारस
- 20657/20658 हुबली-हजरत निजामुद्दीन
- 04185/04186 फफूंद मेमू
- 20171/20172 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस
- 12945/12946 वेरावल-बनारस सुपरफास्ट
नई लिस्ट के अनुसार कालिंदी एक्सप्रेस का प्रयागराज जंक्शन तक और तुलसी एक्सप्रेस का अयोध्या कैंट तक विस्तार भी किया जा रहा है।
Also Read: UP : एक्शन में आए सीएम योगी आदित्यनाथ, पुलिस को दो टूक, यदि मिली ये गड़बड़ी तो जाएगी नौकरी