UP Railway : वाराणसी से रांची के लगेंगे सिर्फ 8 घंटे, इन स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत ट्रेन, जानिए किराया

The Chopal (UP News) : मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से देश को दस वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। PM ने हरी झंडी दिखाकर देश भर में ट्रेन चलाई। प्रधानमंत्री ने झारखंड को तीसरे वंदे भारत का वादा किया है। रांची से वाराणसी यह ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक सप्ताह छह दिन चलेगी। गुरुवार को ट्रेन यात्रियों को नहीं मिलेगी। ट्रेन रांची से वाराणसी की दूरी को 7 घंटे 50 मिनट में पूरी करेगी। इस ट्रेन में आठ कोच हैं और 530 सीट हैं।
वंदे भारत ट्रेन किराया और सुविधाएँ
रांची-वाराणसी वंदेभारत
चेयरकार-कैटरिंग के साथ 1505 रुपये
चेयरकार-बिना कैटरिंग 1160 रुपये
एक्जूटिव क्लास-कैटरिंग 2725 रुपये
एक्जूटिव-बिना कैटरिंग 2335 रुपये
वाराणसी-रांची वंदेभारत
एक्जूटिव क्लास-कैटरिंग साथ 2675 रुपये
एक्जूटिव क्लास-कैटरिंग नहीं 2325 रुपये
चेयरकार-कैटरिंग के साथ 1450 रुपये
चेयरकार-बगैर कैटरिंग 1160 रुपये
रांची से ट्रेन कितने बजे चलेगी?
सुबह पांच बजे वंदे भारत ट्रेन रांची से रवाना होगी और दोपहर एक बजे वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन शाम चार बजकर पांच मिनट पर वाराणसी से निकलकर रात 11 बजकर 55 मिनट पर रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 18 मार्ट से नियमित रांची-वाराणसी ट्रेन चलेगी। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि मूरी, बोकारो स्टील सिटी, कोडरमा, गया, सासाराम और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेन स्टॉपेज होंगे।
कब पहली और दूसरी ट्रेन मिली?
12 मार्च को झारखंड को तीसरी वंदे भारत ट्रेन दी गई है। 27 जून 2023 को प्रधानमंत्री मोदी ने रांची और पटना के बीच चलने वाली पहली ट्रेन को मंजूरी दी। 24 सितंबर, 2023 को प्रधानमंत्री ने रांची से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन भी रवाना की।
ये पढ़ें - UP के इस शहर में रिंग रोड पर बनेगा सर्विस लेन, 116 करोड़ रुपये हुए मंजूर