UP School : पेपर देते समय गर्दन भी नहीं घूमा पाएंगे छात्र, सीधा कंट्रोल रूम जाएगा फोन
The Chopal ( UP ) उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। जिले में बनाए गए 59 परीक्षा केंद्रों पर नकल रहित परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय से नजर रखी जाएगी। इसके लिए सभी केंद्रों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के आईपी एड्रेस को शासन को मुहैया कराया जा रहा है। परीक्षा देते हुए परीक्षार्थी गर्दन भी मोड़ते हुए दिखाए दिए तो केंद्र संचालक को तत्काल सूचना मिलेगी। कक्ष में चल रही हर गतिविधि को शासन स्तर से मॉनिटर किया जाएगा। जनपद स्तर पर केंद्रों की जांच के लिए बनी कमिटी ने सीसीटीवी कैमरे और वाइस रिकॉर्डर की देखरेख से जुड़ी रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षण डॉ. धर्मवीर सिंह (DIOS) को दे दी है।
केंद्रों पर लगे 360 डिग्री घूमने वाले कैमरे
डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद से कड़े दिशा निर्देश मिले हैं। नोएडा और ग्रेनो के 59 परीक्षा केंद्रों पर 42 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर पूरे दिन में हो रही एक्टिविटी पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बिसरख, दादरी सदर और जेवर तहसील स्तर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों की टीम बनाई है, जिसमें परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए थे।
डॉ. सिंह ने कहा कि सभी जगह चयनित हुए परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण हुए है, जिसकी रिपोर्ट मिली है। नोएडा में छिजारसी में बने नए परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए मांग की गई है, ये केंद्र पहली बार चुना गया है। सभी केंद्रों पर 360 डिग्री पर घूमने वाले कैमरे लगाए जाएंगे।
गर्दन घुमाने पर आएगा तत्काल अलर्ट
DIOS ने बताया कि केंद्रों और कंट्रोल रूम में लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरों के आईपी एड्रेस शासन स्तर पर दिए जाएंगे, जिससे माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय से परीक्षा के दौरान हो रही एक्टिविटी पर नजर रखी जा सकेगी। अगर परीक्षा के दौरान किसी भी बच्चे की गर्दन इधर से उधर घूमती है तो तत्काल कॉल करके केंद्र संचालक को अलर्ट किया जाएगा। साथ ही अगर शिक्षक भी कक्ष में राउंड करने के बजाये काफी देर तक बैठे मिले तो टीम को अलर्ट कि जाएगा।
Also Read : NCR के लोगों के लिए गुड न्यूज, यहां होगा नए एक्सप्रेसवे का निर्माण, ये होगा रूट