Railway Ticket में PNR का मतलब क्या होता है? जानिए पुरा लेखा-जोखा

Indian Railway : भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। क्योंकि रेलवे के माध्यम से हर दिन लगभग 2 करोड़ 31 लाख यात्री सफर करते हैं और 33 लाख टन माल ढोया जाता है। इसी के साथ भारतीय रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई लगभग 68 हजार किलोमीटर है. जिसके अंतर्गत लगभग 13200 पैसेंजर ट्रेन और 7325 स्टेशनों पर ट्रेनों कों चलाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते है कि रेलवे टिकट ख़रीदते समय उस पर एक पीएनआर नंबर लिखा होता है। तो इस पीएनआर नंबर (Passenger Name Record) का क्या मतलब होता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से
पीएनआर नंबर से मिलेगी, यात्रियों को मदद
भारतीय रेलवे (Indian Railway) से रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। जिसकी वजह से बहुत बार ट्रेनों में भीड़ ज्यादा होने के कारण यात्रियों द्वारा महीना पहले ही अपना टिकट बुक कर लिया जाता है। अगर आपने कभी ट्रेन में सफर किया होगा तो आपने नोटिस किया होगा की टिकट के ऊपर एक पीएनआर नंबर (Passenger Name Record) दिया होता है। मगर क्या आपको पता है कि इसका क्या मतलब होता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि 10 नंबर के पीएनआर नंबर से यात्रियों को काफी मदद मिल सकती है।
जाने क्या होता है, PNR नंबर
PNR नंबर, 10 अंकों का नंबर होता है, जिसका पूरा नाम 'यात्री नाम रिकॉर्ड' (Passenger Name Record) होता है। यह नंबर भारतीय रेलवे (Indian Railway) से टिकट बुक करने वाले हर यात्री को दिया जाता है। इसके मुताबिक यात्रियों का सारा रिकॉर्ड इस टिकट में दिया होता है।
पीएनआर नंबर से यात्री जान सकते हैं, ट्रेन की स्थिति
PNR नंबर (Passenger Name Record) की मदद से आप कंफर्म सीट का पता लगा सकते हैं। IRCTC की वेबसाइट पर पहले जाएँ। इसके बाद, आप ऑनलाइन PNR नंबर ऑप्शन पर क्लिक करके विवरण देख सकते हैं। इसके अलावा, आप PNR नंबर को मोबाइल पर SMS के माध्यम से ट्रेन की स्थिति का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको रेलवे का टिकट का PNR नंबर 139 नंबर भेजना होगा।
PNR के नंबर में होती है, यह जानकारी
दस डिजिट में से पहले के तीन अंक बताते हैं कि यात्री रिजर्वेशन से किस क्षेत्र से हुआ है। आपका PNR नंबर 8 से शुरू होगा, तो रिजर्वेशन मुंबई से दिल्ली के लिए किया गया है, और बाकी दो नंबर भी जोन के बारे में बताते हैं। इसके बाद 7 नंबर पर ट्रेन नंबर, यात्रा की तिथि, यात्रियों के विवरण और अन्य विवरण होते हैं। इसके अलावा, इन संख्या में आपकी यात्रा किस स्टेशन से शुरू होती है और कहां खत्म होती है और आप किस क्लास में सफर कर रहे हैं जैसे कि एसी 1, एसी 2, एसी 3, स्लीपर सभी की जानकारी इन नंबरों में दी गई होती है। वहाँ आप किस क्लास में हैं।