The Chopal

UP के तीन जिलों में योगी सरकार खोलेगी यूनिटी मॉल, बेचे जाएंगे कई खास उत्पाद

   Follow Us On   follow Us on
Yogi government will open Unity Mall in three districts of UP, many special products will be sold

UP: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 3 जिलों में केंद्र सरकार की योजना के तहत यूनिटी मॉल खोलेगी. इस मॉल में एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) व स्थानीय हस्तशिल्प निर्माताओं को बाजार मिलेगा. योगी सरकार राजधानी लखनऊ के साथ ही आगरा और वाराणसी में यूनिटी मॉल खोलने जा रही है। इनमें सबसे लखनऊ में यूनिटी मॉल का संचालन शुरू हो जाएगा।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के मुताबिक लखनऊ में पहले से संचालित हो हे अवध शिल्प ग्राम में ही यूनिटी मॉल का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण में अवध शिल्प ग्राम में पूर्व से निर्मित 34 वातानुकूलित दुकानों में यूनिटी मॉल को संचालित करने के कार्य में प्रगति लायी जाएगी। जबकि दूसरे चरण में अवध शिल्पग्राम में यूनिटी मॉल के लिए डिजाइन व डीपीआर को आवास विकास विभाग द्वारा शीघ्र ही भारत सरकार को भेजा जाएगा।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यूनिटी मॉल के संचालन के संबंध में आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि भारत सरकार के केंद्रीय बजट 2023-24 में देश के सभी राज्यों में यूनिटी मॉल के स्थापना किए जाने का प्रावधान किया गया है। उत्तर प्रदेश में कुल तीन यूनिटी मॉल-लखनऊ, आगरा एवं वाराणसी में प्रस्तावित है। आगरा में इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है।

मुख्य सचिव ने कहा कि यूनिटी मॉल का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकीकरण, मेक इन इंडिया, ओडीओपी प्रयासों को बढ़ावा देना तथा स्थानीय हस्तशिल्प उत्पाद एवं स्थानीय रोजगार सृजन करना है। यूनिट मॉल के संचालन के संबंध में एक ज्वाइंट कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी में आवास विकास और एमएसएमई विभाग को शामिल किया जाये।

उन्होंने कहा कि यूनिटी मॉल में राज्यों द्वारा अपने ओडीओपी उत्पादों, जीआई उत्पादों, हस्तशिल्प उत्पादों व अन्य राज्यों के ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी तथा बिक्री की व्यवस्था की जाएगी । उन्होंने वाराणसी में यूनिटी मॉल के लिए भूमि चिन्हांकन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। मॉल में आने वाले लोगों को खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए फूड कोर्ट भी खुलवाए जाएंगे। इन फूडकोर्टों में प्रदेश के खास व्यंजनों की बिक्री की जाएगी।

Also Read: UP : कही आप तो नहीं पड़े सस्ते पेट्रोल डीजल के चक्कर में, मात्र 30 रुपए में होता हैं नकली तेल तैयार